वेस्टइंडीज की धरती पर बड़ी संख्या में भारतीय रहते हैं. तभी तो जब भी टीम इंडिया वहां खेलने उतरती है, तो स्टेडियम में विंडीज से ज्यादा भारतीय फैन नजर आते हैं. वैसे विंडीज के निवासी ही नहीं बल्कि वहां के खिलाड़ियों का भी भारत से खासा लगाव रहा है.
विंडीज टीम से बाहर चल रहे ड्वेन ब्रावो तो भारत में न केवल अपने खेल बल्कि गायन कला के चलते भी काफी पॉपुलर हैं और उनके भारतीय कप्तान विराट कोहली, एमएस धोनी सहित कई भारतीय खिलाड़ियों से अच्छे रिश्ते हैं. इतना ही नहीं उन्होंने विराट-धोनी पर गीत भी लिखा है.
भारत और वेस्टइंडीज के दूसरे वनडे में भारत ने वेस्टइंडीज को 105 रनों से हरा दिया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि मैदान के बाहर दोनों टीम के क्रिकेटर्स के साथ अच्छी बॉन्डिंग है. तभी तो विराट कोहली, शिखर धवन और अजिंक्य रहाणे स्टार खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो के घर डिनर करने पहुंच गए. जिसकी तस्वीर शिखर धवन ने ट्वीटर पर शेयर की है.
इस तस्वीर में कोहली, रहाणे और शिखर, ड्वेन के घर पर बैठे हैं. ड्वेन ने भी दो तस्वीर शेयर की हैं, लेकिन उसमें उनके साथ महेंद्र सिंह धोनी अपनी बेटी जीवा के साथ और ब्रावो अपनी मां के साथ नजर आ रहे हैं.
वहीं दूसरी तस्वीर भुवनेश्वर कुमार के साथ शेयर करते हुए ब्रावो ने लिखा, आईपीएल के इतिहास के ऐसे दो खिलाड़ी जिन्होंने 2 बार पर्पल कैप जीती है.