रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले तीन मुक्केबाजों में शामिल विकास कृष्ण ने कहा कि आगामी खेलों में उनके कांस्य पदक जीतने की संभावना है.
विकास (75 किग्रा) अजरबेजान के बाकू में हाल में संपन्न अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) के विश्व क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में कांस्य पदक के साथ ओलंपिक में जगह बनाने में सफल रहे थे.
विकास ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘‘मुझे लगता है कि मैं रियो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतूंगा. मुझे अनुकूल ड्रॉ मिलने की उम्मीद है क्योंकि मेरी विश्व रैंकिंग ठीक है और उम्मीद करता हूं पहले दो दौर में कड़े मुक्केबाजों का सामना नहीं करना होगा.’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह सत्य है कि मैं उसी वर्ग में हिस्सा ले रहा हूं जिसमें विजेंदर सिंह ने कांस्य पदक जीता था, मुझे लगता है कि मैं भी तीसरे स्थान पर रहूंगा. मैंने और वजेंदर ने विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता था भी. मैंने और सने एशियाई चैम्पियनशिप में रजत जीता भी.’’
लंदन ओलंपिक 2012 में विवादास्पद बाउट में प्री क्वार्टर फाइनल में अमेरिका के एरोल स्पेंस के खिलाफ शिकस्त झेलने वाले विकास ने कहा कि इस बार पदक जीतने के लिए वह कोई कसर नहीं छोड़ेंगे क्योंकि यह उनका अंतिम ओलंपिक होगा.
विकास ने कहा, ‘‘लंदन खेलों के लिए मैंने आठ महीने पहले क्वालीफाई कर लिया था लेकिन वहां पदक जीतने में विफल रहा. इस बार काफी तनाव था क्योंकि मैंने पहले क्वालीफाई नहीं किया लेकिन इसके कारण मैंने कड़ी मेहनत की. मैंने एक दिन भी आराम नहीं किया और यह बाकू में मेरे नतीजे में नजर आता है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने अपने तीन मुकाबले आसानी से जीते जो सभी एकतरफा थे. इसलिए इस बार मेरी तैयारी बेहतर है और मैं अधिक आश्वस्त हूं. इसके अलावा पिछले ओलंपिक की तुलना में मेरे पास अधिक अनुभव है.’’
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
- 24 प्रिंट मैगजीन