भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही पांच वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मैच वाइजैग स्टेडियम से छिन सकता है. विशाखापत्तनम की पिच पर नमी अधिक है, इस कारण यह पिच क्रिकेट के मुफीद नहीं है. इस सीजन में विशाखापत्तनम में बारिश खूब हुई है, जिससे पिच पर नमी बढ़ गई है और यह नमी पांचवें वनडे तक सूखने वाली नहीं है.
हाल ही में असम और राजस्थान के बीच यहां हुए रणजी ट्रॉफी मैच में पिच की बेरुखी साफ देखने को मिली थी. जब दोनों टीमें इस मैदान पर मैच खेल रही थीं, तो मैच के तीसरे दिन में यहां 17 विकेट गिर गए थे.
असम के कोच सुनील जोशी ने ही सबसे पहले पिच के इस खराब व्यवहार पर ध्यान खींचा था. जोशी ने अपनी रिपोर्ट में लिखा कि इस पिच पर कुछ गेंदें तो टखनों तक ही उछल पा रही थीं. अगले महीने यहां इंटरनैशनल मैच होना है, तब इस पिच का तैयार हो पाना मुश्किल है. जोशी ने लिखा कि पिच के इस व्यवहार के कारण ही हमारी टीम का यह मैच बुरी तरह प्रभावित हुआ.
आंध्र प्रदेश क्रिकेट असोसिएशन के सचिव जी गंगाराजू ने बताया कि इस पिच को हाल ही में तैयार किया गया है, लेकिन बारिश के कारण इसे पूरी तरह से तैयार नहीं किया जा सका. इस पिच को 4 महीने पहले बनाया गया था, लेकिन सीजन में ज्यादा बारिश के कारण इसे पूरी तरह तैयार नहीं किया जा सका. अब बीसीसीआई जल्द ही एक क्यूरेटर को पिच की जांच के लिए भेजेगी, अगर क्यूरेटर ने पिच को हरी झंडी दे दी, तब ही यहां मौजूदा सीरीज का अंतिम मैच संभव हो पाएगा.