टीम इंडिया के अनुभवी कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरा वनडे जीतकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है. धोनी ने अपनी कप्तानी में पहली बार जिम्बाब्वे की धरती पर वनडे सीरीज जीती.

भारतीय टीम जिम्बाब्वे पर वनडे सीरीज में वाइटवॉश करने की ओर बढ़ रही है लेकिन कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने कहा कि वह इस बात से चिंतित हैं कि अब तक दौरे पर उनके ज्यादातर बल्लेबाजों को मौका नहीं मिला है.

भारत ने दूसरे वनडे में जिम्बाब्वे पर आठ विकेट से जीत दर्ज कर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली. धोनी ने मैच के बाद कहा कि अभी तक हमारे शीर्ष बल्लेबाजों में से केवल तीन को ही खेलने का मौका मिला है. बल्लेबाजी विभाग में हम कुछ बदलाव करना चाहेंगे.

अंतिम वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में टीम के संयोजन में बदलाव के संदर्भ में उन्होंने कहा, हम बैठकर अगले मैच में बदलाव के लिए संजय बांगड़ से चर्चा करेंगे. एक मैच में इतने सारे खिलाड़ी नहीं खेल सकते. हम देखेंगे कि हम टी20 टीम में किसे रख सकते हैं और हम कुछ गेंदबाजों को आराम देंगे.

धोनी ने इस जीत के लिए अपने गेंदबाजों को श्रेय दिया. उन्होंने कहा कि हमारे गेंदबाजों ने उन्हें रोकने का शानदार काम किया, मुझे लग रहा था कि वे 200 रन से आगे बढ़ जायेंगे लेकिन हमारे स्पिनरों ने हमें अहम विकेट दिलाये.

रिचमंड मुतुम्बामी के कैच के बारे में पूछने पर धौनी ने कहा, कैच लेना हमेशा अच्छा होता है और बल्ले के अंदरूनी किनारे को लगकर गयी गेंद को पकड़ना हमेशा अच्छा होता है. भारत ने पहले वनडे में नौ विकेट से जीत दर्ज की थी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...