इंग्लैंड अगले साल अपने घर में अपना पहला डे-नाइट टेस्ट मैच खेलेगा. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने यह जानकारी दी. इस टेस्ट मैच की मेजबानी का जिम्मा एजबेस्टन को सौंपा गया है. यह मैच वेस्टइंडीज के इंग्लैंड दौरे का पहला टेस्ट मैच होगा जो कि 17 से 21 अगस्त के बीच गुलाबी गेंद से खेला जाएगा.
ईसीबी के मुख्य कार्यकारी टॉम हैरिसन ने कहा कि ये क्रिकेट प्रशंसको को आकर्षित करने का बहुत ही महान तरीका साबित हो सकता है।
उन्होंने कहा, “पिछले 12 महीनों से रणनीति पर जो मंथन चल रहा है उस पर आगे बढ़ना अच्छा है. यह नए दर्शकों को खेल से जोड़ने के बारे में है. हम इस खेल को हर स्तर पर लोकप्रिय बनाने के लिए जो बन रहा है, वह कर रहे हैं. देखना होगा कि क्या इसका मैच में दर्शकों की तादाद पर असर पड़ता है.”
उन्होंने कहा, “यह मैच लंदन के बाहर हो रहा है. इसलिए दिन-रात के क्रिकेट का कितना असर पड़ता है, यह देखना का अच्छा मौका होगा. इंग्लैंड की टीम एजबेस्टन में खेलना पसंद करती है, यह अच्छा मैदान है.”
डे-नाइट फॉर्मेट में पहला अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच पिछले साल नवम्बर में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच गुलाबी गेंद से एडिलेड में खेला गया था. इस फॉर्मेट का दूसरा टेस्ट मैच पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में इसी महीने खेला जाएगा.