कानपुर के ग्रीन पार्क में ऐतिहासिक 500वां टेस्ट मैच खेलने वाली भारतीय क्रिकेट टीम जब शुक्रवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दूसरा मैच खेलने के लिए उतरेगी, तो वह घरेलू धरती पर उसका 250वां टेस्ट मैच होगा. भारत ने अब तक अपनी धरती पर 249 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से 88 में उन्होंने जीत दर्ज की है, और 51 में उन्हें शिकस्त का सामना करना पड़ा. एक मैच टाई रहा है, जबकि 109 मैच ड्रॉ रहे. दूसरी ओर, विदेशी धरती पर खेले 251 मैचों में से भारत ने 42 में जीत हासिल की है, जबकि 106 में उन्हें हार मिली और 103 मैच ड्रॉ रहे.
लेकिन ग्रीन पार्क के बाद अब ईडन गार्डन्स भी ऐतिहासिक मैच बनने जा रहा है, और इसके साथ ही भारत दुनिया का ऐसा तीसरा देश बन जाएगा, जिसने अपनी सरजमीं पर 250 या उससे अधिक मैच खेले हैं. इंग्लैंड ने अपनी धरती पर सर्वाधिक 501 टेस्ट मैच खेले हैं. उसके बाद ऑस्ट्रेलिया (404 टेस्ट) का नंबर आता है. इस सूची में वेस्ट इंडीज (237) चौथे और दक्षिण अफ्रीका (217) पांचवें नंबर पर है.
अपनी धरती पर ज्यादातर मैच खेले आज़ादी के बाद...
भारत ने अपनी सरजमीं पर अपने अधिकतर मैच आजादी के बाद खेले हैं. उसने 1947 से पहले घरेलू मैदानों पर केवल तीन मैच खेले थे, जिनमें से दो में उन्हें हार मिली थी. इनमें से पहला मैच उसने 15 दिसंबर, 1933 को इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई जिमखाना में खेला था, जिसमें उन्हें नौ विकेट से हार मिली थी. यह वही मैच था, जिसमें लाला अमरनाथ ने पदार्पण करते हुए शतक जड़ा था.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
- 24 प्रिंट मैगजीन