भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में बड़ा झटका लग सकता है. भारतीय टीम प्रबंधन अपने स्टार ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन के उंगली के दर्द की वजह से परेशान है.

अश्विन को कानपुर में हुए पहले टेस्ट मैच के दौरान भी दर्द की शिकायत थी, इसके बावजूद उन्होंने वहां 10 विकेट लेते हुए टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अश्विन के दाएं हाथ के बीच की उंगली में ‘कॉर्न’ हो गया था, जिसका उन्होंने उपचार कराया था. कानपुर टेस्ट के कुछ दिनों पहले से इसमें वापस दर्द शुरू हो गया था.

भारतीय टीम प्रबंधन ने इसी के चलते विकल्प के रूप में ईशांत शर्मा की जगह हरियाणा के ऑफ स्पिनर जयंत यादव को टीम में शामिल किया है. अश्विन ने पहले टेस्ट के दौरान भी स्वीकारा था कि वे उंगली के दर्द से जूझ रहे हैं.

अब चीफ कोच कुंबले भले ही यह कह रहे हो कि टीम के सभी 15 सदस्य पूरी तरह फिट है, लेकिन अश्विन का दर्द बहुत ज्यादा बढ़ गया तो युवा जयंत यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है.

यादव के साथ फायदा यह है कि वे भी अच्छी बल्लेबाजी कर लेते हैं. ऑस्ट्रेलिया के हाल के दौरे में भारत ‘ए’ की तरफ से उन्होंने 2 चार-दिनी मुकाबलों में 85 रन बनाने के अलावा 7 विकेट लिए थे.

वे 42 प्रथम श्रेणी मैचों में 29.70 की औसत से 117 विकेट लेने के अलावा 28.14 की औसत से 1548 रन बना चुके हैं जिनमें 2 शतक भी शामिल है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...