अगले साल भारत की मेजबानी में होने वाले फीफा अंडर-17 फुटबॉल विश्व कप की आयोजक समिति ने मंगलवार को विश्व कप के प्रतीक चिन्ह का अनावरण किया. इस मौके पर फीफा के अध्यक्ष गिआनी इन्फैनटीनो और अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल मौजूद थे. एक बयान के अनुसार इन्फैनटीनो ने कहा, 'सभी को यह साफ पता चल रहा है कि फुटबॉल भारत में किस तरह आगे बढ़ रहा है.'

उन्होंने कहा, 'लेकिन, अभी प्रगति की और संभवनाएं हैं. फीफा अंडर-17 विश्व कप देश में खेल को इस ओर ले जाने के लिए मील का पत्थर साबित हो सकता है. यह फीफा की दो योजनाओं, टूर्नमेंट आयोजित करने और फुटबॉल को बढ़ावा देने के कार्यक्रम को भुनाने का अच्छा मौका है.'

इस प्रतीक चिह्न में भारतीय महासागर, बरगद का पेड़, पतंग, सितारों की श्रृंखला जिसे अशोक चक्र की तरह बनाया गया है, शामिल हैं. पटेल ने इस मौके पर कहा, 'भारत और एआईएफएफ के लिए यह ऐतिहासिक मौका है. पहले फीफा विश्व कप की मेजबानी करना इस देश में फुटबॉल के प्रति नजरिए को बदल देगा.'

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...