जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त बना चुकी टीम इंडिया तीसरा मैच खेलने क्लीन स्वीप करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. इस मैच में टॉस करने के लिए उतरते ही कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा.

वन-डे मैचों में वह कप्तानी के मामले में श्रीलंका के विश्वकप विजेता कप्तान अर्जुन रणतुंगा का 193 मैचों में कप्तानी का रिकॉर्ड ध्वस्त कर देंगे. पिछले मैच में धोनी ने उनके इस रिकॉर्ड की बराबरी की थी.

धोनी अपनी कप्तानी में 106 मैच खेल चुके हैं. जीत के मामले में वह दूसरे नंबर पर मौजूद पूर्व ऑस्ट्रेलिया कप्तान एलेन बॉर्डर से एक कदम पीछे हैं. बॉर्डर ने 178 मैचों में कप्तानी की थी और 107 मैच जीते थे.

वनडे में सर्वाधिक मैचों में कप्तानी करने के मामले में धोनी अब संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर हैं. उनसे आगे न्यूजीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग (218) और ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (230) हैं.

जिम्बाब्वे के खिलाफ 2-0 की अपराजेय बढ़त बना चुके धोनी यदि सीरीज का तीसरा मैच भी जीत जाते हैं तो वह बॉर्डर की बराबरी कर लेंगे और सर्वाधिक वनडे जीत के मामले में पोंटिंग के 165 के रिकॉर्ड के बाद संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ जाएंगे. यदि धोनी इस मैच में जीत दर्ज कर लेते हैं तो उनकी कप्तानी में तीसरी बार किसी टीम का क्लीन स्वीप होगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...