न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम चार साल बाद भारत दौरे पर आ रही है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस दौरे का कार्यक्रम भी जारी कर दिया. भारत और न्यूजीलैंड के बीच 22 सितंबर से 12 अक्टूबर तक टेस्ट सीरीज खेली जाएगी और उसके बाद 16 अक्टूबर से शुरू होगी वनडे सीरीज. वनडे और टी-20 कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिए यह सीरीज कुछ ज्यादा ही खास हो सकती है.
धोनी के पास इस सीरीज के जरिए एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा. अगर 16 अक्टूबर को धर्मशाला में होने वाले वनडे मैच में धोनी ही टीम इंडिया की कमान संभालते हैं तो वो सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डालेंगे. धोनी फिलहाल 324 इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी कर चुके हैं और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग के बराबरी पर खड़े हैं.
धोनी ने अपने कॅरियर में 60 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम की अगुवाई की जबकि वह अब तक 194 वनडे और 70 टी-20 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं.