वेस्टइंडीज की टी-20 विश्वकप विजेता टीम के कप्तान डरैन सैमी को महज एक फोन कॉल पर तीस सेकंड के भीतर उनके पद से हटा दिया है. सैमी ने दावा किया है कि उन्हें मुख्य चयनकर्ता ने सिर्फ 30 सेकंड की कॉल पर हटा दिया.
सैमी ने फेसबुक पर इस बाबत एक मार्मिक वीडियो भी डाला है जिसमें उन्होंने लिखा है कि उनके छह साल के कार्यकाल का दुखद अंत. इस वीडियो में सैमी बिना शर्ट के बेड पर लेटे हैं और बैकग्राउंड में संगीत बज रहा है.
सैमी ने लिखा है कि उन्हें ना सिर्फ पद से हटा दिया बल्कि उन्हें टीम से भी निकाल दिया गया है. उन्होंने लिखा है कि उन्हें बीती शाम एक फोन आया और मुख्य चयनकर्ता ने कहा कि कमेटी ने अपना फैसला ले लिया है और आप टीम के कप्तान नहीं होंगे. यही नहीं मुख्य चयनकर्ता ने कहा कि मेरा प्रदर्शन इस लायक नहीं है कि मुझे टीम का भी हिस्सा बनाया जाए.
आपको बता दें कि सैमी की अगुवाई में वेस्टइंडीज ने चार साल पहले श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज जीती थी व इंग्लैंड को फाइनल में हराकर टी20 विश्वकप भी अपने नाम किया था. सैमी ने लिखा है कि उन्हें जब छह साल पहले टीम की कमान सौंपी गयी थी तो मुझे लगा था कि यह मेरे जीवन का सबसे बड़ा टास्क होगा. लेकिन मैंने इस चुनौती को स्वीकार किया और मुश्किल परिस्थितियों में अपना सबकुछ इसमें झोंक दिया.