हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड जेसिम लोरा से शादी करने वाले वेस्ट इंडीज के क्रिकेटर आंद्रे रसेल एक बार फिर सुर्खियों में हैं. रसेल ने कैरेबियन प्रीमियर लीग के एक मैच में जोरदार बैटिंग करते हुए इस टूर्नामेंट हिस्ट्री की फास्टेस्ट सेन्चुरी लगा डाली. जमैका तलवाह टीम की ओर से खेलते हुए रसेल ने केवल 44 बॉल पर 100 रन बना दिए.

कर दी छक्कों की बरसात...

रसेल ने ट्रिबेगो नाइटराइडर्स टीम के खिलाफ केवल 44 बॉल पर 100 रन की इनिंग खेली. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 11 दमदार छक्के लगाए. उन्होंने 227.27 के स्ट्राइक रेट से सेन्चुरी पूरी की.

बता दें कि रसेल ने जिस ट्रिबेगा नाइटराइडर्स टीम के खिलाफ सेन्चुरी लगाई है उसके ओनर शाहरुख खान हैं. जबकि IPL में रसेल, शाहरुख की कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से खेलते हैं. ये सेन्चुरी आंद्रे रसेल के CPL कॅरियर की पहली सेन्चुरी भी है.

हालांकि सेन्चुरी पूरी करते ही वो एंडरसन फिलिप की बॉल पर मैक्कुलम को कैच देकर आउट हो गए.

जीत गई रसेल की टीम

रसेल की इनिंग की बदौलत जमैका की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 195 रन का स्कोर बनाया. बारिश से प्रभावित इस मैच में ट्रिबेगो नाइटराइडर्स को डकवर्थ (D/L) मैथड से 12 ओवर में 130 रन बनाने का टारगेट मिला.

जवाब में नाइटराइडर्स की टीम 12 ओवर में 7 विकेट पर 110 रन ही बना सकी. नाइटराइडर्स की ओर से कोलिन मुनरो (38) और हाशिम अमला (37) हाईएस्ट स्कोरर रहे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...