क्रिकेट अनिश्चतताओं का खेल है. इसमें कभी भी कुछ भी हो सकता है, लेकिन एक टीम का शून्य के स्कोर पर ऑल आउट हो जाना अजीब लगता है. यह अजीब वाकया हुआ है इंग्लैंड में, जहां एक टीम छह खिलाड़ियों की इंडोर क्रिकेट चैम्पियनशिप में एक भी रन नहीं बना पाई और शून्य के स्कोर पर आउट हो गई.
दरअसल बात साल 2016 की है जब इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट में क्राइस्ट चर्च यूनिवर्सिटी और बैपचाइल्ड क्लब के बीच मैच हुआ. इस मैच में क्राइस्ट चर्च यूनिवर्सिटी ने बैपचाइल्ड क्लब को जीत के लिए 121 रनों का लक्ष्य दिया.
लक्ष्य का पीछा करते हुए बैपचाइल्ड क्लब की पूरी टीम बिना खाता खोले शून्य के स्कोर पर ढेर हो गई. जब इस टीम के 9 बल्लेबाज जीरो पर आउट हुए तो अंतिम बल्लेबाज को यह कहकर मैदान पर भेजा गया कि वह 1 रन बनाकर टीम को दुनिया के सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड से बचा ले लेकिन नसीब ने टीम का वहां पर भी साथ नहीं दिया और अंतिम बल्लेबाज भी बिना खाता खोले आउट हो गया.
120 रनों के अंतर से जीता मैच
क्राइस्टचर्च ने यह मैच 120 रनों से जीत लिया. उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए एक विकेट के नुकसान पर 120 रन बनाए थे. यह इंडोर क्रिकेट प्रतियोगिता थी जिसमें एक टीम में छह खिलाड़ी ही थे. 1913 में समरसेट की पूरी टीम भी शून्य पर आउट हो गई थी.
20 गेंदें ही खेल सकी बैपचाइल्ड की टीम
क्राइस्टचर्च के 121 रन के लक्ष्य के जवाब में बेपचाइल्ड टीम बगैर खाता खोले पैवेलियन लौट गई. बैट्समैन की टीम सिर्फ 20 बॉल ही खेल सके. चर्च यूनिवर्सिटी के बॉलर्स, खासकर फ्रेसर मैक्विन्नी और फिलिप सेमंस ने घातक गेंदबाजी की. फ्रेसर मैक्विन्नी ने दो ओवर में बिना कोई रन दिए लगातार 3 विकेट लेकर हैट्रिक पूरी की.