अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ ले चुके डोनाल्ड ट्रंप एक बिजनेसमैन से अब अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति बन चुके हैं. बहुत कम लोग ये बात जानते हैं कि नए राष्ट्रपति ट्रंप रेसलिंग जैसे खेल के सबसे बड़े ईवेन्ट यानि WWE के मंच पर मार भी खा चुके हैं. ये बात है 2007 की जब ट्रंप एक बार रेसलमेनिया जा पहुंचे थे. दरअसल साल 2007 के रेसलमेनिया में “खरबपतियों की जंग” नाम से मशहूर इस WWE  ईवेन्ट में ट्रंप WWE के के ही चेयरमैन विंस मैक मोहन के खिलाफ खड़े थे. यह मैच इंटरकॉन्टिनेंटल चैम्पियनशिप के लिए खिलाड़ियों ओगामा और इंटरकॉन्टिनेंटल चैम्पियन बॉबी रैशली के बीच खेला जा रहा था. इस मैच में रैशली ट्रंप की तरफ से और ओगामा मैक मोहन की तरफ से लड़ रहे थे और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन थे इस मेच के गैस्ट रैफरी.

मैच के दौरान डोनाल्ड ने कई बार मैक मोहन पर हमला भी किया. पूरे मैच में स्टोन कोल्ड स्टीव ने रैशली का साथ दिया और रैशली और ट्रंप ये मैच जीत गए. यह WWE का एक विवादास्पद मैच भी कहा जाता है क्योंकि अपनी इस जीत के बाद ट्रंप और रैशली जश्न के मूड में आ गए और मैक मोहन को गंजा कर दिया गया.  स्टोन कोल्ड भी खुश नजर आ रहे थे पर जैसे उनके दिमाग में तो कुछ और ही चल रहा था. स्टोन कोल्ड ने बियर मांगाया और ट्रंप और रैशली को दिया जैसे वे हर मैच जीतने के बाद किया करते हैं. इसके बाद अचानक ही स्टोन कोल्ड ने अपना सिगनेचर मूव स्टोन कोल्ड स्टनर ट्रंप के सर पर दे मारा और ट्रंप वहीं पस्त होकर गिर पड़े. इसके बाद स्टोन कोल्ड हंसते हुए बाहर निकल गए.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...