गौरतलब है कि रोहित शर्मा ने विजय हजारे ट्राफी में मुंबई के लिए नाकआउट मुकाबले में खेलने का फैसला किया है और इसी फैसले के मुताबिक वो मुंबई और हरियाणा के बीच खेले गए क्वार्टरफाइनल मैच में टीम का हिस्सा रहे. मुंबई के लिए खेल रहे रोहित शर्मा ने क्वार्टर फाइनल में अच्छा प्रदर्शन किया और 33 रन बनाए. मुंबई की टीम ने ये मैच 9 विकेट से जीता. इस मैच में मुंबई की पारी के दौरान एक अजीबो गरीब घटना देखने को मिली, जिसने सभी को हैरान कर दिया.
मैच खत्म होने के बाद एक फैन मैदान पर घुस आया. रोहित शर्मा जब मैदान से बाहर जा रहे थे तो उस फैन ने उनके पैर छुए. इसके बाद वो उठा और रोहित शर्मा को गले लगाकर उन्हें जबरदस्ती किस किया. फैन दूसरे गाल पर भी किस करने वाला था लेकिन रोहित हट गए. इसके बाद ये फैन घूमता हुआ वापस स्टैंड्स में चला गया. हैरानी की बात ये है कि सुरक्षाकर्मियों को इसकी भनक तक नहीं लगी.
View this post on Instagram
रोहित शर्मा को किस करने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. ये खबर अखबार में भी छपी. इस खबर को रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए युजवेंद्र चहल को टैग किया. इसमें उन्होंने लिखा, ‘अब हम दोनों के लिए चुनौती खड़ी हो गई है.’
@Ateet_Sharma @manoj_dimri @vikrantgupta73 Rohit Sharma Fan In Vijay Hazare trophy pic.twitter.com/GGv6ehPvWb
— Abhinav Rai (@Abhinav9560) October 15, 2018
रितिका के इस पोस्ट पर जवाब आया और उन्होंने लिखा, ‘भाभी ये क्या हो रहा है, ये क्या हो रहा है.’
हाल के दिनों में मैदान में फैंस की घुसपैठ की ये तीसरी घटना है. वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान दो बार विराट कोहली के साथ ऐसा हो चुका है और अब रोहित शर्मा के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. ये खिलाड़ियों की सुरक्षा में चूक का मामला है. सवाल ये है कि मैदान में तैनात सुरक्षाकर्मी क्या कर रहे हैं ?