फीफा विश्व कप में मंगलवार को अर्जेंटीना ने नाइजीरिया को 2-1 से हराकर अंतिम-16 में प्रवेश कर लिया. अर्जेंटीना की इस जीत पर पूर्व कप्तान डिएगो माराडोना इतने खुश हुए कि उनकी तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया.

हालांकि इस घटना के दो घंटे बाद सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट कर दावा किया गया कि वो ठीक हैं और मॉस्को रवाना हो गए हैं. फोटो में माराडोना मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. नाइजीरिया के खिलाफ मैच की शुरूआत में जब मेसी ने अर्जेंटीना को बढ़त दिलाई, तो माराडोना खुशी से उछल पड़े. उन्होंने अपने हाथों से छाती पर क्रॉस बनाया और आसमान की तरफ देखकर ईश्वर का शुक्रिया अदा किया.

नाइजीरिया ने जब दूसरे हाफ के शुरू में पेनल्टी पर बराबरी का गोल दागा, तो राडोना काफी परेशान दिख रहे थे, लेकिन जैसे ही 86वें मिनट में मार्कोस रोजो ने गोल दागा माडारोना उछल पड़े. उन्होंने अपने दोनों हाथों की बीच की उंगलियां मैदान की तरफ करके जश्न मनाया. लेकिन अंतिम सीटी बजने के तुरंत बाद उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता शुरू हो गई, जब सोशल मीडिया पर दिखाए गए एक वीडियो में दिखाया गया कि उन्हें चलने में दिक्कत हो रही है.

अर्जेंटीनी मीडिया की रिपोर्टों के अनुसार माराडोना को रक्तचाप की वजह से परेशानी हुई थी. हालांकि अब उनकी तबीयत ठीक है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...