भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली, हाल ही में एशिया कप में कप्तान की भूमिका निभाते हुए भारत को चैंपियन बनाने वाले रोहित शर्मा और क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, आखिर इनमें से किसकी कप्तानी भारतीय टीम के खिलाड़ियों को सबसे ज्यादा पसंद आती है और किसकी अगुवाई में वे सबसे ज्यादा सहज महसूस करते हैं? आइए जानते हैं कि जब युजवेंद्र चहल से पूछा गया तो उन्होंने इसका क्या जवाब दिया?

एक हिन्दी समाचार पत्र से हुई बातचीत में भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल ने बताया, 'तीनों (धोनी, विराट और रोहित) की कप्तानी अलग तरह की है. इन तीनों की कप्तानी की आपस में तुलना नहीं की जा सकती.' इसके साथ ही चहल ने महेंद्र सिंह धोनी के बारे में अपनी बात रखते हुए इतना तो साफ कर दिया कि कप्तान की भूमिका हो या फिर विकेटकीपर के रूप में मौजूद रहना, माही की मौजूदगी उनके लिए और पूरी टीम के लिए कितना मायने रखती है.

चहल ने धोनी के बारे में बात करते हुए कहा, ' धोनी भाई की परख शानदार है. वो विकेट के पीछे रहकर भी बता देते हैं कि गेंदबाज को कोई समस्या है या नहीं. मैच के दौरान जब भी समस्या होती है और किसी सलाह की जरूरत होती है तो मैं धोनी भाई के पास ही जाता हूं. जब भी मैं किसी असमंजस की स्थिति में होता हूं तो वो आगे आकर मेरी समस्या दूर कर देते हैं. ऐसा सिर्फ मेरे साथ ही नहीं बल्कि बाकी गेंदबाजों के साथ भी है. हम किस्मत वाले हैं कि वो हमारी टीम में हैं.'

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...