भारत और श्रीलंका के बीच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेला जा रहा टेस्ट मैच खेल के दूसरे दिन दिल्ली प्रदूषण को लेकर काफी चर्चा में रहा. यह टेस्ट मैच अपने खेल से ज्यादा दिल्ली के पोल्यूशन को लेकर तब सुर्खियों में आ गया, जब श्रीलंकाई टीम के खिलाड़ी खेल के मैदान पर अपने चेहरों पर मास्क लगाकर उतरे.

मालूम हो कि भारत और श्रीलंका के बीच टेस्‍ट सीरीज के आखिरी मैच के दूसरे दिन फिरोज शाह कोटला मैदान पर खूब ड्रामा हुआ. भारतीय पारी घोषित होने से पहले मैदान पर कई नाटकीय मोड़ आए. दिन के दूसरे सत्र में पांच से ज्यादा श्रीलंकाई खिलाड़ी प्रदूषण के कारण मैदान पर मास्क पहन कर उतरे.

श्रीलंका के तेज गेंदबाजों ने जब सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की और बोलिंग करने से मना कर दिया, तो मैदान पर अंपायर्स और खिलाड़ियों ने काफी मंत्रणा की. श्रीलंकाई टीम ऐसे माहौल में क्रिकेट खेलने को तैयार नहीं थी. इस दौरान खेल रुका रहा.

दूसरे सत्र में 123वें ओवर में भारत जब पांच विकेट खोकर 509 रनों पर था तभी श्रीलंकाई गेंदबाज लाहिरू गमागे को सांस लेने में परेशानी हुई और खेल रोका गया. तकरीबन 15 मिनट तक खेल रुका रहा.

श्रीलंकाई टीम के द्वारा मैदान पर की जा रही ऐसी हरकत को देखकर पूर्व भारतीय कप्‍तान सौरव गांगुली काफी नाराज हैं. सौरव गांगुली ने श्रीलंकाई टीम पर एक सवाल खड़ा किया कि जब श्रीलंकाई खिलाड़ियो को दिल्‍ली के प्रदूषण से तकलीफ हो रही थी तो वे बल्‍लेबाजी के समय मास्‍क पहनकर मैदान पर क्‍यों नहीं आए?

गांगुली ने एक हिन्दी न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा, "विराट और टीम मैनेजमेंट को लगा कि गेम उनके हाथ से निकल रहा है, उनका वक्‍त जाया हो रहा है इसलिए उन्‍होंने डिक्‍लेयर कर दिया. विराट अपनी एकाग्रता खो बैठे, और आउट हो गए. लेकिन जब श्रीलंका बल्‍लेबाजी करने आई तो मैंने उन पांचों बल्‍लेबाजों के मुंह पर कोई मास्‍क नहीं देखा जो क्रीज पर रहे और अगर आप पवेलियन की तरफ देखें जहां वे बैठे थे, वहां भी किसी ने कोई मास्‍क नहीं लगा रखा था. इसलिए, मुझे नहीं समझ आता कि इतनी जल्‍दी सबकुछ कैसे बदल गया.”

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...