यूं तो क्रिकेट को हमेशा ही ‘अनिश्‍च‍ितताओं का खेल’ कहा जाता है और फटाफट क्रिकेट यानि टी-20 में ये अनिश्चितताएं और भी ज्यादा बढ़ जाती हैं. हर गेंद पर क्या नतीजा निकलेगा कोई नहीं जानता. हारते-हारते टीम कब जीत जाती है और जीतते-जीतते कैसे हार जाती है कुछ नहीं कहा जा सकता.

टी-20 में कब कौन सा खिलाड़ी चल जाए और कब कौन फ्लाप हो जाए, कुछ नहीं कर सकता. इस खेल के रिकार्ड भी अजब-गजब ही बनते हैं. अब एक बार फिर एक भारतीय खिलाड़ी ने टी-20 क्रिकेट में ऐसा रिकार्ड बनाया है, जिसे आज तक दुनिया का कोई गेंदबाज नहीं बना पाया है.

दरअसल, राजस्थान के एक युवा क्रिकेटर ने जयपुर में खेले गए एक टी-20 मैच में सभी 10 विकेट लिए. 15 वर्ष के इस युवा गेंदबाज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बिना कोई रन दिए हुए 10 विकेट लिए. आकाश चौधरी ने दिशा क्रिकेट अकादमी की ओर से खेलते हुए पर्ल अकादमी के खिलाफ स्वर्गीय भवर सिंह टी-20 टूर्नामेंट में यह मुकाम हासिल किया. यह टूर्नामेंट मैदान के स्थानीय मालिक द्वारा अपने दादा की याद में करवाया जाता है.

सूचना के अनुसार पर्ल अकादमी ने टौस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और दिशा अकादमी को 20 ओवर में 156 रनों पर रोक दिया. जवाब में पर्ल अकादमी सिर्फ 36 रन पर औल आउट हो गई.

बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने अपने पहले ओवर में 2 विकेट लिए. इसके बाद दूसरे और तीसरे ओवर में भी उन्होंने दो-दो विकेट लिए. अपने आखिरी ओवर में चौधरी ने एक हैट्रिक समेत चार विकेट झटके.

आकाश राजस्थान के भरतपुर जिले के रहने वाले हैं और 2002 में उनका जन्म हुआ था. आकाश पूर्व भारतीय गेंदबाज जहीर खान के बहुत बड़े फैन हैं. गेंदबाजी के अलावा वे निचले क्रम में उपयोगी बल्लेबाजी करते हैं और एक शानदार फील्डर भी हैं. वर्तमान में वे जिला स्तरीय क्रिकेट से राज्य स्तर तक आने के लिए तैयारी कर रहे हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...