जब से सोवियत संघ टूटा है तब से अमेरिका के साथसाथ चीन ने भी हर क्षेत्र में अपनी जगह मजबूती से बनाई है. खेलों में तो इस देश ने जबरदस्त कामयाबी पाई है. वैसे, चीन के एथलीट अपने शांत स्वभाव के लिए दुनिया भर में मशहूर हैं. वे खुद को अपने तक सीमित रखते हैं और जब तक प्रोटोकौल के तहत जरूरी नहीं रहता, तब तक बमुश्किल ही गैर चीनी लोगों से बात करते हैं. पर मेहनती इतने हैं कि कम उम्र में ही बड़े से बड़े खेल इवेंट में मेडल जीत लेते हैं.

लेकिन हिंदी फिल्म 'दंगल' की कामयाबी के बाद चीन में भी हालात बदलने लगे हैं. कम से कम कुश्ती में तो यह बात बिलकुल सही कही जा सकती है.

हरियाणा के देशी पहलवान रह चुके महावीर फोगाट द्वारा अपनी बेटियों गीता और बबिता को विश्व स्तरीय पहलवान बनाने के लिए किए गए संघर्ष की कहानी जब हिंदी फिल्म 'दंगल' में दिखाई गई तो चीन के लोगों को वह बहुत पसंद आई. जब यह फिल्म चीन में रिलीज की गई तो इस ने वहां 1300 करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार किया.

इस लोकप्रियता को भुनाने के लिए चीनी रेसलिंग एसोसिएशन ने भारतीय रेसलिंग फेडरेशन से गुहार लगाई है कि चीन अगले साल फरवरी महीने में एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन कर रहा है और इस सिलसिले में वह बौलीवुड के सुपरस्टार और 'दंगल' फिल्म के हीरो आमिर खान की अपने यहां देखने को उत्सुक है.

यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग के तकनीकी आयोग तथा एशियन एसोसिएटिड रेसलिंग कौंसिल के सदस्य झेंग यी ने आमिर से चीन का दौरा करने के लिए कम से कम 2 बार आग्रह किया है. इस संबंध में रेसलिंग फेडरेशन औफ इंडिया के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने झेंग यी को आश्वासन दिया है कि वे इस चैंपियनशिप के दौरान आमिर खान को चीन का दौरा करवाने के लिए हरमुमकिन कोशिश करेंगे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...