घटना है उत्तर प्रदेश के पौश इलाके ग्रेटर नोएडा की, तारीख थी 12 दिसंबर, 2021. एक हाई प्रोफाइल सोसाइटी की 7वीं मंजिल से एक लड़की गिर गई. उसे बहुत ज्यादा चोटें आईं.

पुलिस ने बताया कि वह लड़की पश्चिम बंगाल की रहने वाली है और हरियाणा के पानीपत में रहती है. 12 दिसंबर, 2021 को वह ग्रेटर नोएडा में रह रहे अपने एक दोस्त से मिलने आई थी. आधी रात के आसपास लड़की अचानक 7वीं मंजिल से नीचे गिर गई. घायल लड़की को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया. शुरुआती जांच में पुलिस को यह पता चला है कि वह लड़की नींद और नशे में होने की वजह से खिड़की से नीचे गिर गई.

लड़की के दोस्त ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि लड़की से उस की मुलाकात होती रहती थी. जब भी वह यहां आती थी तो उसी के फ्लैट में रहती थी.

लड़की के दोस्त ने पुलिस को यह भी बताया कि जिस दिन यह घटना हुई, उस रात दोनों ने पार्टी की थी और आधी रात के वक्त जब लड़की बाथरूम गई तो खिड़की से नीचे गिर गई.

इसी तरह 1 दिसंबर, 2021 को बिहार के भागलपुर शहर के आसपास एक घटना घटी. दरअसल, कटिहार के बरारी निवासी शुभम का जन्मदिन था. कुछ दोस्त उस का जन्मदिन मनाने बरारी गए थे और जन्मदिन की पार्टी मना कर कार से नवगछिया लौट रहे थे. राष्ट्रीय राजमार्ग पर रंगरा चौक से 500 मीटर पहले एक ट्रक खड़ा था. रात में अंधेरा होने की वजह से कार ट्रक से टकरा गई.

ये भी पढ़ें- जानकारी: फर्टिलिटी टूरिज्म का बाजार

इस घटना में एक युवा आशीष मारा गया और उस के 4 दोस्त भागलपुर बरारी निवासी मिल्टन उर्फ सत्यव्रत, इस्माइलपुर भिट्ठा निवासी नीरज कुमार, नयाटोला निवासी ज्योतिष कुमार, कटिहार के बरारी निवासी शुभम कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए.

ये 2 अलगअलग तरह के हादसे हैं. पहले हादसे में 2 जने पार्टी कर रहे थे. वे घर पर थे और लड़की आधी रात को 7वीं मंजिल से गिर गई. जब वह गिरी तब नशे में थी और उस के बदन पर एक भी कपड़ा नहीं था.

संभावना है कि वह लड़की और पार्टी में शामिल लड़का रिलेशनशिप में हों और उन में सैक्स भी हुआ हो और चूंकि लड़की ने किसी तरह का नशा किया था तो वह संभल नहीं पाई और यह हादसा हो गया.

दूसरे मामले में रात का समय था और चंद दोस्त कार से अपने घर लौट रहे थे. वे पार्टी मूड में थे, पर सामने खड़े ट्रक पर ध्यान नहीं दे पाए और कार उस में भिड़ा दी.

पार्टी करना कोई बुराई नहीं है और किसी के घर पर पार्टी करने का मजा भी अलग ही होता है, पर जब हम किसी नशे या लापरवाही के चलते आने वाले खतरे पर ध्यान नहीं दे पाते हैं, तब उस का नतीजा बहुत भयावह भी हो जाता है.

सड़क पर गाड़ी चलाते हुए दोस्तों की आपसी बातचीत में बहुत से नौजवान सड़क के नियमों पर ध्यान नहीं दे पाते हैं. वे स्पीड में गाड़ी चलाते हैं और अगर नशे में होते हैं तो वह गाड़ी किसी ‘मानव बम’ से कम नहीं होती है. ‘ड्रिंक ऐंड ड्राइव’ के खिलाफ तो ट्रैफिक पुलिस मुहिम भी चलाती है. बारबार यह भी सम?ाया जाता है कि अगर आप किसी पार्टी से रात को घर आ रहे हैं तो नशे में गाड़ी चलाने से बचें या फिर किसी कैब से घर आएं, पर युवा पीढ़ी इस पर अमल करना अपनी शान के खिलाफ सम?ाती है और अकसर बड़ी मुसीबत में फंस जाती है.

ये भी पढ़ें- हरनाज कौर संधू

कहने का मतलब यह है कि पार्टी करने में कोई बुराई नहीं है, बल्कि दोस्तों के साथ चंद पल गुजारने पर आप का मानसिक तनाव कम होता है, पर जब आप के कदम लड़खड़ा रहे हों या आप देररात अपनी गाड़ी से घर लौट रहे हों तो थोड़ा सतर्क रहें और सुरक्षित घर पहुंचें, क्योंकि अगली पार्टी का मजा भी तो आप को लेना है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...