55 साल के संदीप सरकारी नौकरी करते थे. 2 साल पहले उन की पत्नी का निधन हो चुका था. संदीप अपनी बेटी की शादी कर चुके थे. बेटा कालेज में पढ़ाई कर रहा था. संदीप के पास वेतन और जायदाद दोनों ही थी. सोशल मीडिया के जरिए उन का रेखा नाम की महिला से संपर्क हुआ. उस का एक बेटा था. 10 साल पहले वह विधवा हो चुकी थी. बेटा कैंसर से पीडि़त था. मां उस की देखभाल करती थी. इस के बाद भी वह बेटे को कैंसर से बचा नहीं पाई.

?बेटे के बाद वह अकेली हो गई. संदीप के साथ वह अपनी पूरी बातें शेयर करती थी. संदीप और उस के बीच 5 साल की उम्र का फर्क था, पर देखने में वह 35 साल से अधिक की नहीं लगती थी. दोनों ने आपस में बात की और फिर शादी कर ली.

रेखा ने अपनी एक सहेली को ही यह बताया था. वह समाज के लोगों को बताने में हिचक रही थी. ऐसे में उस की सहेली ने रेखा और संदीप के गले में फूलों की माला वाली फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी, जिस से सब को यह पता चला कि इन की शादी हो चुकी है.

धीरेधीरे फेसबुक पर ही बधाई का सिलसिला चल पड़ा. अब सभी को पता चल गया है. बिना बैंडबाजा और बरात के इन की शादी हो गई. उन की शादी को हुए 2 साल बीत चुके हैं. दोनों नए पतिपत्नी सा जीवन जी रहे हैं. दोनों ही मिल कर संदीप के बेटे की शादी की तैयारी भी कर रहे हैं. वे अपने पुराने और विधवा और विधुर के जीवन के बारे में बात नहीं करते. उन को देख कर ऐसे लगता है जैसे इन की शादी पहले वाली ही है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...