एक ने कहा महिलाएं ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करें तो दूसरे ने झट से इस ज्यादा की हद भी बता दी कि न्यू कपल्स 16 बच्चे पैदा करें. इन दोनों में मुकम्मल राजनैतिक और वैचारिक मतभेद हैं. लेकिन आबादी बढ़ाने यानी औरतों के ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करने के मसले पर दोनों एक हैं. जो ज्ञान धर्म गुरु और कट्टर हिंदूवादी संगठन अकसर देते रहते हैं उसे क्यों आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन बांट रहे हैं.

इस सवाल के जवाब में जो तस्वीर हालफिलहाल उभर के सामने आ रही है वह सियासी है कि ऐसी अपीलें परिसीमन के चलते की जा रही हैं, जिस के तहत दक्षिणी राज्यों में लोकसभा की सीटें घट जाएंगी और उत्तरी राज्यों में बढ़ जाएंगी. यह बात आंकड़े दे कर गिनाई भी जा रही हैं जबकि उलट इस के सनातन धर्म के ठेकेदार हिंदूओं को यह कहते डराते रहते हैं कि मुसलमानों की आबादी तेजी से बढ़ रही है और वे बहुत जल्द ही 30 - 40 फीसदी हो जाएगी जिस के दम पर वे सत्ता पर काबिज हो कर देश को इस्लामिक राष्ट्र बना देंगे और तुम्हारे मंदिरों के साथ साथ बहनबेटियों की आबरू भी लूटेंगे सनातन धर्म और संस्कृति नष्ट भ्रष्ट कर देंगे. नायडू और स्टालिन ने किसी को डराया नहीं है क्योंकि उन का एजेंडा राजनैतिक है धार्मिक नहीं.

यानी कारण अलगअलग हैं, परिणाम एक ही है तो बात कुछकुछ ऐसी ही है कि छुरी तरबूज पर गिरे या तरबूज छुरी पर गिरे कटना तो तरबूज को ही है. जाहिर है अगर ऐसा हुआ ( हालांकि जिस का होना अब नामुमकिन है ) तो नुकसान सिर्फ और सिर्फ औरतों का होना है जिन्हें एक बार फिर बच्चा पैदा करने की मशीन से ज्यादा कुछ नहीं समझा जा रहा. धर्म के ठेकेदारों की तरह इन दोनों नेताओं की भी कथनी और करनी में फर्क साफ दिख रहा है. चन्द्रबाबू नायडू का एक ही बेटा लोकेश है और एमके स्टालिन के भी सिर्फ दो ही संतानें, बेटा उदयनिधि स्टालिन और बेटी सेन्थराई सुबरिशन, हैं. ये दोनों शहीद तो पैदा हो लेकिन पड़ोसी के यहां हो वाले मुहावरे को चरितार्थ कर रहे हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...