2018 के जून माह में भंवरताल गार्डन जबलपुर में रहने वाली आयशा ने स्वास्थ्य महकमे में डिप्टी डायरेक्टर के पद पर तैनात अपने पति डा शफातउल्लाह खान की हत्या इसलिए करवा दी थी, क्योंकि उसका पति अपने विभाग की कई महिला कर्मचारियों से अबैध संबंध रखता था. अपनी अय्याशी की बजह से पत्नी के साथ संबंध भी नहीं बनाता था और पत्नी को प्रताड़ित करता था. हद तो तब हो गई जब पति ने पत्नी की नाबालिग भतीजी को अपनी हवस का शिकार बना लिया और इससे नाबालिग को गर्भ ठहर गया .तंग आकर पत्नी ने सुपारी देकर उसकी हत्या करवा दी. इसी तरह दिसम्बर 2019 में नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव थाना क्षेत्र में एक युवक आशीष की हत्या उसके ही दोस्त पंकज ने इसलिए कर दी थी , क्योंकि आशीष ने पंकज की पत्नी से सेक्स संबंध बना रखे थे.
ये घटनाएं साबित करती हैं कि समाज में वढ़ते व्यभिचार और विवाहेत्तर संबंधों के कारण अपराधों का ग्राफ भी तेजी से बढ़ रहा है.
आम तौर पर विवाह होने के बाद पति और पत्नि के बीच के सेक्स संबध प्रारंभ के कुछ वर्षों में तो ठीक रहते हैं, परन्तु बच्चों के जन्म के बाद पार्टनर की जरूरतों पर पर्याप्त ध्यान न दिये जाने और सेक्स संबंधों के प्रति लापरवाही कलह का कारण बन जाता है.
ये भी पढ़ें-भुखमरी की कगार पर “स्ट्रगलर” कलाकार,मायानगरी से पलायन को
सेक्स स्पेशलिस्ट बताते हैं कि सुखद सेक्स उसी को माना जाता है जिसमें दोनों पार्टनर ओर्गेज्म पा सकें .यदि पति पत्नि सेक्स संबधों में एक दूसरे को संतुष्ट कर पाने में सफल होते हैं तो उनके दाम्पत्य संबंधों की कैमिस्टी भी अच्छी रहती है.