जब पतिपत्नी का एक छत के नीचे सहज तो सहज, असहज तरीके से रहना भी दूभर हो जाए तो एकदूसरे से तलाक ले कर छुटकारा पाना गलत नहीं. दिक्कत यह कि कोर्टकचहरी में उन्हें परामर्श केंद्र, फैमिली कोर्ट और तरहतरह की एजेंसियों में उलझा कर उन के सब्र का इम्तिहान लिया जाता है. जब साथ रहना इच्छा में नहीं तो इस का जल्द निबटारा क्यों नहीं? भोपाल से वायरल होता हुआ एक दिलचस्प इन्विटेशन कार्ड देखतेदेखते देशभर में वायरल हो गया था जिसे आम और खास दोनों तरह के लोगों ने दिलचस्पी और चटखारे ले कर पढ़ा था.

बात थी भी कुछ ऐसी ही क्योंकि लाल रंग का यह आमंत्रण पत्र विवाह समारोह का नहीं, बल्कि विवाहविच्छेद समारोह का था जिस में कार्यक्रमों की रूपरेखा बिलकुल शादी की तर्ज पर दर्ज की गई थी. इस में जयमाला विसर्जन, सद्बुद्धि, शुद्धिकरण यज्ञ, बरात विसर्जन, जैंट्स संगीत, मानव सम्मान में कार्य करने हेतु 7 कदम और 7 प्रतिज्ञा और अंत में मुख्य अतिथि द्वारा विवाह विच्छेद की डिक्री वितरण आदि कार्यक्रम प्रमुख रूप से दर्ज थे. यह अनूठा आयोजन ‘भाई’ नाम की संस्था 18 सितंबर को रायसेन रोड स्थित फ्लोरा फौर्म एंड रिसोर्ट में संपन्न करवाने वाली थी जिस में कोई 200 लोगों को आमंत्रित किया गया था. अंदाजा था कि ये सभी तलाकशुदा होंगे.

कार्ड के नीचे खासतौर से पुरुष हैल्पलाइन नंबर 8882498498 भी दिया गया था. कार्ड के वायरल होते ही एक रोमांच सा पसर गया था. हर कोई इस रोमांचकारी आयोजन को देखना चाहता था कि कैसे तलाक का जश्न मनाया जाएगा. उत्सुकता इतनी थी कि दूसरे शहरों से भी लोग इन्क्वायरी कर रहे थे कि हम भोपाल आएं तो इस आयोजन में एंट्री कैसे मिलेगी और क्या दूसरे शहरों के तलाकशुदा इस में शिरकत कर सकते हैं. ये तिलमिलाए रिस्पौंस मिलने लगा तो कट्टर हिंदूवादी और उन के संगठन तिलमिलाने लगे. उन्होंने आयोजकों की जन्मकुंडली खंगाली तो इत्तफाक से उन में से एक मुसलमान निकला. बस, हल्ला मचाने को यही एक पौइंट काफी था. सो, उन्होंने भी एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल करते प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और प्रशासन से मांग कर डाली कि यह आयोजन हिंदूविरोधी है. लिहाजा, इसे न होने दिया जाए और अगर हुआ तो हम फ्लोरा फौर्म हाउस जा कर विरोध करेंगे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...