उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मीडिया के लोगों का एक वाट्सएप ग्रुप बना है. जिसमें तमाम बड़े नेता, अफसर, मीडिया के लोग मेम्बर हैं. मेम्बर में महिलायें भी है. एक दिन किसी ने एक अश्लील वीडियो ग्रुप में भेज दी. कुछ लोगों ने आपत्ति की तो वाट्सएप ग्रुप के एडमिन ने उस मेम्बर को ग्रुप से रिमूव कर दिया. यह कोई अकेली घटना नहीं है. महिलाओं की पत्रिका का एक वाट्सएप ग्रुप है. जिसमें पत्रिका के कार्यालय के लोगों को छोड़ कर सभी महिला सदस्य ही है.

एक महिला सदस्य द्वारा एक अश्लील वीडियो ग्रुप में भेज दिया गया. बहुत सारे सदस्यों के आपत्ति के पहले ही ग्रुप एडमिन के द्वारा उस सदस्य को रिमूव कर दिया गया. एक ग्रुप में ऐसा वीडियो भेजने वाले के खिलाफ कुछ लोगों ने पुलिस में आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा भी लिख दिया.

ऐसी ही एक घटना लेखकों के एक वाट्सएप ग्रुप में हुई जहां पत्रिका के कार्यालय सहयोगी के द्वारा अश्लील वीडियो को ग्रुप में भेज दिया गया. केवल औफिशियल वाट्सएप ग्रुप में ही नहीं. कई बार फैमीली ग्रुप में भी ऐसी घटनायें घट जाती है. जहां हालत और भी खराब हो जाते है. वाट्सएप के सदस्य को रिमूव करने के बाद भी गलती की संभावनायें बनी रहती है.

ये भी पढ़ें- जानें, क्यों पिछड़ रही है आधी आबादी

क्या करें जब आ जाये अश्लील वीडियो:

अगर किसी सदस्य के द्वारा अनजाने में यह भेजा गया है तो सबसे पहले उसे कहे कि वह वीडियों को डिलीट कर दें. अगर वीडियों भेजने के पहले 7 मिनट में वीडियो को भेजने वाला डिलीट कर दें तो वह वीडियो वाट्सएप ग्रुप से हट जाता है. अगर किसी ने वीडियो को डाउनलोड कर लिया है तो अलग बात है. 7 मिनट के बाद वीडियो को ग्रुप से हटाने का कोई लाभ नहीं है.

ऐसे में ग्रुप के दूसरे मेम्बरों के गुस्से को शांत करने के लिये उस सदस्य को रिमूव करना जरूरी होता है. ऐसे में ग्रुप में अनुशासन भी बना रहता है.

कैसे होती है यह गलतियां:

सामान्य तौर पर किसी दोस्त को ऐसे वीडियो भेजते समय गलती से दूसरा नम्बर सलेक्ट हो जाता है. भेजने वाले को काफी देर तक यह पता ही नहीं चलता कि अश्लील वीडियो किसी दूसरे को भेज दिया गया है. कई बार तो जब आपत्ति करने वाले लोगों के फोन या मैसेज आते है. तब गलती का अहसास होता है. तब तक ग्रुप से वीडियो डिलीट होने की समय सीमा खत्म हो चुकी होती है. ऐसे में अश्लील वीडियो भेजने वाले के सामने कोई रास्ता नहीं रहता है.

जब उसे अपनी गलती का पता चलता है तब उसे बहुत अपमानजनक लगता है. औफिशियल ग्रुप में ऐसी गलती होने से कई बार विभागीय काररवाई होने का खतरा भी होता है. अपमान का सामना: सामान्यतौर पर जानबूझ कर वाट्सग्रुप में ऐसे वीडियो नहीं भेजे जाते है. यह गलती से भेज दिये जाते है. औफिशियल ग्रुप में ऐसा ही वीडियो भेजने वाले रामकुमार कहते है.

हम अपने साथी को वीडियो भेज रहे थे. ग्रुप और मित्र का नाम उपर नीचे था. ऐसे में गलती से मित्र के नाम की जगह पर औफिशियल वाट्सग्रुप में वीडियों भेज दिया. रात में सो गये सुबह जब औफिस पहुंचे तो लोग हमें अजीब नजरों से देख रहे थे. पहले तो हमें कुछ समझ ही नहीं आया. कुछ देर के बाद एक साथी ने बताया तो पहले तो हमें विश्वास ही नहीं हुआ कि ऐसा हो गया है. जब हमने अपने मोबाइल में चेक किया तो पता चला. मैंने सबसे पहले अपने बौस से माफी मांगी उसके बाद ग्रुप में सभी से क्षमा मांगी. इसके बाद भी खुद से ही अपमानजनक लगता है कि हमसे यह गलती हो गई.

अश्लील वीडियो भेजने वाली महिला ने बताया कि ग्रुप में जितने दोस्त थे वह सभी मजाक करने लगे. उनको यह लगने लगा कि मैं हमेशा ऐसे वीडियो देखती हूं. मेरे सफाई देने से कोई हल नहीं होने वाला था. इसलिये हमने सफाई देने की कोशिश नहीं की. कई बार खामोश रहना ही ऐसे मामलों में बेहतर होता है. इस तरह की घटनाओं के लिये सोशल मीडिया पर आने वाले अश्लील वीडियो भी काफी हद तक जिम्मेदार होते है.

ऐसा ही एक वीडियो अपने फेमली ग्रुप में भेजने वाली राखी बताती है ‘मुझे सोशल मीडिया पर एक वीडियो मिला. 10 मिनट के इस वीडियो में पहले के 2 मिनट तक एक आरती का गाना चल रहा था. हमें लगा कि यह पूजापाठ से जुड़ा वीडियो है. मैंने उसको आगे नहीं देखा और फैमली ग्रुप में भेज दिया.’

‘फैमली ग्रुप’ में जब किसी ने पूरा वीडियो देखा तो वह लोग अवाक रह गये. मेरे से उनको ऐसी उम्मीद नहीं थी. ऐसे में मुझे फोन करके यह बताया गया. मुझे खुद पहले विश्वास नहीं हुआ. जब हमने दोबारा से वीडियो को देखा तो लगा कि गलती हो गई है. मुझे वह वीडियो देखकर अपने फैमली मेम्बर के चेहरे याद आने लगे. मै कई दिन तक ऐसे लोगों के सामने आने से बचती रही. उस दिन से हमने किसी भी ग्रुप में वीडियो भेजना बंद कर दिया.

अगर कोई वीडियों भेजना भी होता है तो उसे पहले पूरी तरह से देख लेती हूं. मैंने बाद में अपनी सफाई दी तो लोगों ने मान लिया कि सच बोल रही हूं. पर मुझे जीवन भर के लिये एक सबक मिल गया.

कैसे बचें अश्लील वीडियों भेजने की गलती से:

  • सबसे पहले तो ऐसे वीडियो अपने फोन में रखे ही नहीं. इसके अलावा जब वीडियो या फोटो भेज रहे हो तो सही से देख लें कि किसको भेज रहे है. इससे गलती की संभावना खत्म हो जायेगी.
  • अगर वीडियो भेजते ही पता चल जाये तो उसको डिलीट कर दे. डिलीट करते समय वाट्सएप पर एक औप्शन आता है कि वीडियो अपने पास से डिलीट कर रहे है या सभी के पास से तो सभी के पास वाले औप्शन को चुनें. जिससे वीडियो सभी के पास से डिलीट हो जायेगा.
  • डिलीट करने की सुविधा पहले 7 मिनट तक ही रहती है. इसके बाद सभी के पास से वीडियो डिलीट करना संभव नहीं रहता.
  • जब किसी वाट्सएप ग्रुप में ऐसी अश्लील वीडियो चली जाये और डिलीट करनालसंभव ना हो तो ग्रुप के लोगों के सामने खेद प्रकट करने से बात संभल जाती है.

ये भी पढ़ें- स्टिंग आपरेशन का खेल

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...