गुप्ता जी पिछले तीन साल से अपनी बेटी सोनिया की शादी के लिए लड़का देख रहे हैं. दर्जनों लड़के इन तीन सालों के दौरान सोनिया को देखने आये और अच्छी-भली लड़की को रिजेक्ट करके चले गए. चार्टर्ड अकाउंटेंट का कोर्स ख़त्म करने के बाद जब सोनिया की शादी की बात उठनी शुरू हुई थी, तो सोनिया कैसे शरमाई-लजाई मगर खुश दिखती थी, उसकी सारी सहेलियों की शादी हो चुकी थी, मगर उसकी जिद थी कि सीए की पढ़ाई पूरी करके ही शादी करेगी. पढ़ाई पूरी होते ही उसके माता पिता ने उसके लिए लड़का ढूंढना शुरू कर दिया था, तमाम लड़के देखे, कितने परिवार उसके घर भी आये, और कई बार पब्लिक प्लेसेज पर भी सोनिया की दिखाई हुई मगर बात बनी नहीं. लड़के वाले कोई ना कोई नुक्स निकाल कर रिश्ता करने से मना कर देते थे. इन बीते तीन सालों में बार-बार रिजेक्ट होने के चलते सोनिया हताश हो गयी है, मुरझा सी गयी है, अवसाद ग्रस्त होने लगी है.

अब तो कोई उसको देखने आता है तो बड़े अनमने ढंग से तैयार होकर उनके सामने जाती है. उसका व्यवहार भी रूखा होता जा रहा है. उसके माता पिता बेटी की इस हालत से काफी चिंतित हैं. पता नहीं इसके भाग्य में शादी लिखी है या नहीं, पता नहीं कुंडली में कोई दोष हो, पता नहीं किसी ने जलन में कोई टोना टोटका करवा दिया हो, इन आशंकाओं से घिरे अब वो पंडितों-बाबाओं के चक्कर लगाने लगे हैं. इस चक्कर में जहां उनकी जमा पूंजी उड़ रही है, वहीँ सोनिया का व्यवहार इन सब बातों से और ज़्यादा नेगेटिव होता जा रहा है. वो सोचती है कि उसने थ्रू-आउट फर्स्ट डिवीज़न में अपनी पढ़ाई पूरी की, दिखने में भी ठीक ठाक है, कल को अच्छी नौकरी भी करेगी, फिर भी कोई उससे शादी के लिए हाँ क्यों नहीं बोल रहा है ?

ये भी पढ़ें-इंडियन मेडिकल एसोसिएशन: भारत में शुरू हुआ कम्युनिटी स्प्रेड, बिगड़े हालात

पहले जहां लड़के को लेकर सोनिया की अपनी कुछ चॉइसेस थीं, कि लड़के में ये होना चाहिए, वो होना चाहिए, वहीँ अब बार-बार ठुकराए जाने और अपने माता पिता की गहरी होती चिंताओं को देख कर वो सोचती है कि कोई भी, कैसा भी लड़का हो, चलेगा, बस कोई हाँ तो कर दे.

दरअसल सोनिया एक सीधी-सरल लड़की है. वो दिखावे और कृतिमता में कतई विश्वास नहीं करती है. वो सोचती है जैसी वो है, बस वैसी ही कोई उसको पसंद कर ले. इसलिए जब भी लड़के वाले आते हैं तो वो शालीन मगर साधारण तरीके से तैयार होकर उनके सामने प्रस्तुत होती है. सोनिया समझ नहीं रही है कि ये डिजिटल युग है. हर आदमी रंगीन परदे की चकमक और ग्लैमर को अपने स्मार्ट फ़ोन में समेटे घूम रहा है. दिन रात उन तस्वीरों से अपनी आँखें सेंकता है. सपने बुनता है. उस ग्लैमर में वो इतना रच बस गया है कि वास्तविक, सरल और साधारण चीज़ें उसको फूहड़ और पिछड़ी नज़र आती हैं. आजकल लड़के ही नहीं वरन उनके माँ बाप भी होने वाली बहू में कुछ एक्सट्रा आर्डिनरी खूबियां तलाशते हैं, भले वो आर्टिफिशल क्यों ना हों.

ये भी पढ़ें-चोरों की महाशर्मनाक करतूत,श्मशान घाट में भी लूट

दरअसल सोनिया के रिजेक्शन की बड़ी वजह है उसकी हाइट और साधारण तरीके से एक चोटी में गुंथे उसके बाल. सोनिया पांच फुट दो इंच लम्बी है. आमतौर पर भारत में लडकियां इसी लम्बाई की ही होती हैं, मगर ज़्यादातर लडकियां हाई हील में खुद को और लंबा शो करती हैं और लड़के उनकी इस कृतिम हाइट पर फ़िदा हो जाते हैं. वहीँ सोनिया ने आज तक हाई हील ट्राई ही नहीं की. वो साड़ी के नीचे भी फ्लैट चप्पल या सैंडल ही पहनती है. अपने घने, लम्बे और चमकीले बालों को वो हमेशा एक चोटी में गूंथ कर रखती है. जबकि फैशन है खुले लहराते बालों का. यही कुछ छोटे-मोटे कारण हैं कि लड़के वाले सोनिया को रिजेक्ट करके चले जाते हैं.

दरअसल कोई लड़का जब शादी के लिए लड़की देखने निकलता है तो आमतौर पर वो चार-पांच चीज़ें अपनी होने वाली बीवी में देखना चाहता है. पहली नज़र में वो कुछ बातें नोटिस करता है और अगर आप उन बातों में मात खा जाएँ तो आपको रिजेक्ट होने में देर नहीं लगेगी. क्या कभी आपने सोचा है कि पहली मुलाकात में पुरुष आपके बारे में क्या सोचते हैं? वह आपको किस रूप में देखते हैं?

ये भी पढ़ें-फार्म एन फूड में लेखन के लिए बृहस्पति कुमार पांडेय को मिला कृषि का सबसे

किसी ने कहा है ‘Human beings are visual beings’ यानी जिन लोगों से हम मिलते हैं, उनके शारीरिक हाव-भाव पर हमारा ध्यान सबसे पहले जाता है और ये बहुत स्वाभाविक है, कि जब हमें वो व्यक्ति शारीरिक रूप से आकर्षित करता है तभी आगे की बात बढ़ती है, अन्यथा वहीँ ख़त्म हो जाती है. आपकी पढ़ाई-लिखाई, गुण, आदतें, विचार, पैसा, बैंक बैलेंस ये सब तो बहुत बाद की बातें हैं. पुरुष जब पहली बार किसी महिला से मिलता है तो वह उसकी कुछ शारीरिक बातों की तरफ ही सबसे ज्यादा आकर्षित होता है. जी हां, यह बात सुनने ने जरूर अटपटी लग सकती है, लेकिन ऐसा सच है. पुरुष कुछ बेहद छोटी-छोटी बातों को नोटिस करते हैं. और इन्ही बातों पर उनकी हाँ-ना टिकी होती है. आपकी शानदार उपस्थिति के अलावा, आपकी समझदारी, बॉडी लैंग्वेज, मुस्कान, आँखें, लम्बाई यहां तक कि पुरुष आपके बालों को भी नोटिस करते हैं. पहली बार लड़की देखने जा रहे लड़के मन ही मन इन्ही चीज़ों को सोचते हैं, हालांकि वे कभी बताते नहीं हैं. हम आपको बताते हैं वो पांच बातें, जो लड़की देखने जा रहा लड़का जरूर नोटिस करता है. अगर आप भी इन पांच बातों का ख्याल रखें तो मजाल है कि कोई आपका रिश्ता ठुकरा दे.

आपकी लम्बाई

अधिकांश पुरुष उन महिलाओं से दूर भागते हैं जो उनसे बहुत ज्यादा लंबी या छोटी होती हैं. पहली मीटिंग में लड़के ज्यादातर लड़कियों की हाइट पर ध्यान देते हैं. लड़के उन्हीं लड़कियों की तरफ सबसे ज्यादा आकर्षित होते हैं, जिनकी लंबाई उनके समान हो. या लड़की कम से कम उनकी गर्दन तक तो ज़रूर हो. इसलिए शादी के लिए लड़के वाले आ रहे हों तो लड़के की हाइट पहले से पता कर लें और उसी के मुताबिक़ हाई हील सैंडल का चुनाव करके खुद को तैयार करें. अगर लड़के की हाइट कम है तो हाई हील हरगिज़ ना पहने क्योंकि लड़के कभी भी ये नहीं चाहते कि लड़की की लम्बाई उससे ज़्यादा निकली हुई हो. हालांकि, इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि लंबी लड़कियों की तरफ लड़के आकर्षित नहीं होते या छोटी हाइट वाली लड़कियां उन्हें नहीं भातीं, लेकिन यह पूरी तरह सभी की पसंद-नापसंद पर निर्भर करता है.

ये भी पढ़ें-संकट की घड़ी में साथ नहीं देते भगवान

आपकी मुस्कान

किसी ने ठीक ही कहा है कि एक खूबसूरत मुस्कान किसी का भी दिल जीत सकती है. जी हां, जो महिलाएं मुस्कुराती हैं, उन्हें काफी आकर्षक माना जाता है. शायद यही एक कारण भी है कि ऐसी महिलाओं से पुरुषों को बात करने में काफी आसानी होती हैं. ऐसे में अगर आपको लड़के वाले देखने आ रहे हैं तो अपनी मुस्कान के साथ पर्सनालिटी का भी ध्यान रखें. ना बहुत ज़्यादा मुस्कुराएं और ना होंठ सी कर बैठें. आपके चेहरे की लज्जाशील मुस्कराहट किसी का भी दिल जीत लेगी, इसलिए हल्की मुस्कान ज़रूर ओढ़े रहें.

आपकी आंखें

आप एक व्यक्ति की आंखों में देखकर उनके बारे में बहुत कुछ पता लगा सकते हैं. यही नहीं, आंखें एक चुंबक की तरह हैं जो किसी भी अजनबी को अपनी तरफ आकर्षित कर सकती हैं. ऐसे में ज्यादातर पुरुष एक महिला की आंखों में देखने का जरूर प्रयास करते हैं. वे बातचीत के दौरान आपकी आंखों में देख कर यह जानने की कोशिश करते हैं कि आप उनको कैसे फील कर रही हैं. आपकी आँखों में उनके लिए प्यार और विश्वास है कि नहीं. ऐसे में बाकी बॉडी पार्ट्स की तरह अपनी आंखों पर भी विशेष ध्यान दें. आपकी आँखें छोटी-बड़ी जैसी भी हों, उन्हें मेकअप के जरिये थोड़ा और आकर्षक बनाएं. काजल, मकसारा और आई लाइनर ये तो अब रोजमर्रा के इस्तेमाल की चीजें हैं, इनसे परहेज़ ना करें. आँखों को साफ़ भी रखें. ऐसा न हों कि उनसे बात करते-करते आपकी आईज के साइड बट्स पर जमा मैल उनको नज़र आ जाए और बनती बात बिगड़ जाए.

आपकी ड्रेसिंग स्टाइल

यह आपको थोड़ा अजीब लग सकता है लेकिन ऐसा सच है कि लड़के ज्यादातर लड़कियों को उनकी ड्रेसिंग स्टाइल से भी जज करते हैं. हालांकि, इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि आपने फर्स्ट मीटिंग में इम्प्रेस करने के लिए एक सुपर हॉट ड्रेस चुन ली, या जो ड्रेस आपने चुनी है उसका रंग आपके टैक्सचर पर बिल्कुल भी सूट ना करे. ऐसे में वहां बात बनने से पहले ही बिगड़ जाएगी. हर लड़की को पता होता है कि उस पर सबसे ज़्यादा कौन सा रंग खिलता है. कौन से कलर में उनका शरीर आकर्षक दिखता है. तो जिस रंग को लेकर आप पहले से कॉन्फिडेंट हैं, उसी रंग की पोशाक ट्राई करें. किसी और के कहने पर कोई भड़काऊ रंग के कपड़े ना पहने. जिसके बारे में आपको पहले से पता है कि ये कलर आपको सूट करता है तो उसमे आपका आत्मविश्वास जागेगा, जो आपकी बॉडी लैंग्वेज में भी पता चलेगा और आपकी आँखों से भी छलकेगा.

हमारी इस बात को गांठ बांध लीजिए कि एक आत्मविश्वास से भरा हुआ व्यक्ति सबसे अधिक आकर्षक लगता है. यदि आप फुल कॉन्फिडेंस के साथ बातचीत करती हैं या उनकी हर बात बेबाक तरीके से जवाब देती हैं तो आपकी बात बनना तो पक्का है. कोई कैसे आपको रिजेक्ट कर सकता है ?

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...