कमाई की कुल रकम 80 लाख रुपए और नकदीगहने साढ़े  4 करोड़ रुपए से ज्यादा के. यह है आईपीएस और बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सीनियर सुपरिंटैंडैंट पुलिस विवेक कुमार की काली कमाई का आंकड़ा. इतने की तो नकदी, फिक्स्ड डिपौजिट और गहने मिले हैं.

आमदनी से ज्यादा धनदौलत होने के मामले में छापामारी के बाद एसएसपी विवेक कुमार को सस्पैंड कर दिया गया है. उन पर भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत विशेष निगरानी इकाई ने केस दर्ज किया है.

एसएसपी विवेक कुमार के ठिकानों पर छापामारी के बाद 4 करोड़, 35 लाख रुपए की चल संपत्ति का पता चला है. मुजफ्फरपुर के विजया बैंक के 2 लौकरों से 35 लाख, 97 हजार, 5 सौ रुपए नकद, 10 लाख, 75 हजार रुपए के फिक्स्ड डिपौजिट के कागजात और 9 लाख, 61 हजार रुपए के गहने बरामद किए गए.

मुजफ्फरपुर के यूको बैंक के 3 लौकरों से 18 लाख रुपए नकद, एक करोड़, 85 लाख रुपए के फिक्स्ड डिपौजिट के कागजात और 31 लाख, 75 हजार रुपए के गहने मिले. ओवरसीज बैंक के 2 लौकरों में 75 लाख, 49 हजार, 5 सौ रुपए नकद पाए गए.

केनरा बैंक के एक लौकर से 29 लाख, 38 हजार रुपए नकद बरामद किए गए. बैंक औफ बड़ौदा के एक लौकर से 480 ग्राम सोना, 570 ग्राम चांदी के गहने और विदेशी करंसी मिली.

एसएसपी विवेक कुमार के ठिकानों के बाद जब स्पैशल विजिलैंस यूनिट की टीम ने उन की ससुराल में छापा मारा वहां बैंक लौकर की 6 चाबियां मिलीं.

इस के साथ ही ससुर वेदप्रकाश कर्णवाल, सास उमा रानी और साले निखिल कर्णवाल के साथ विवेक कुमार द्वारा सौ से ज्यादा बार नकदी निकालने व जमा किए जाने का पता चला. विवेक कुमार इन लोगों के खातों में रकम जमा कर के निकाल लेते थे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...