BPSC Exam : प्रतियोगी परीक्षाएं छात्रों के लिए सिरदर्द बनती जा रही हैं. फौर्म भरने से ले कर परीक्षा देने तक छात्र कई दिक्कतों से जूझते हैं.

संघ लोक सेवा आयोग यानि यूपीएससी ने एनडीए नैशनल डिफेंस एकेडमी और नेवल एकेडमी एग्जाम 2024 के लिए नोटिस दी. एग्जाम नोटिस नवंबर 3 /2025- एनडीए-1 में परीक्षा के बारे में 109 पेज का एक फौर्म बनाया. इस में परीक्षा कैसे दें, कितने नंबर के सवाल हैं जैसी तमाम चर्चा की गई थी. 109 पेज पढ़ कर उस को परीक्षा का फार्म भरना था. परीक्षा फौर्म भरने से ले कर सवालों के जवाब भरने तक एक लंबी प्रक्रिया होती है, जिस में एक भी गड़बड़ी होने का मतलब होता है पूरी परीक्षा का रद्द हो जाना.
अधिकतर परीक्षाओं में नाम, रोल नंबर और डिटेल को लिखना नहीं होता है, इस की जगह पर केवल गोले में काले रंग के बौलपेन से भरना होता है. ऐसे में एक भी गोला गलती से काला हो गया तो पूरा पेपर रिजैक्ट हो जाता है. इन परीक्षाओं के पेपर कंप्यूटर के जरिए जांचे जाते हैं. ऐसे में वह काले गोले के जरिए ही पेपर और बाकी डिटेल की जांच करता है. एक गोले के गलत होने से पूरा पेपर रद्द कर दिया जाता है. इसलिए परीक्षा का फार्म लंबाचौड़ा 109 पेज तक का हो जाता है.

सरल किया जाएं फौर्म भरना

नैशनल डिफेंस एकैडेमी और नेवल एकैडेमी एग्जाम 2024 के 109 पेज को देखें तो पता चलता है कि किसकिस तरह से परीक्षा फार्म भरना सिखाया जाता है. पहले प्वाइंट पर लिखा है कि कैंडिडेट यह जांच लें कि वह परीक्षा के लिए योग्यता रखता है या नहीं? जो योग्यता रखता है वही आगे फौर्म भरे. इस के बाद कैसे अप्लाई करें. रजिस्ट्रेशन प्रोफाइल में 7 दिनों तक कोई बदलाव किया जा सकता है. फार्म भरने में कोई गलती न हो इस के लिए इतनी बारीक जानकारियां दी जाती हैं. इसलिए पहली जरूरत है कि फौर्म भरना सरल किया जाए, जिस से गलती की संभावना कम हो सके.
फौर्म भरना कठिन होने से कोचिंग संस्थाएं और कंप्यूटर सेवा केंद्र जैसे बिचौलियों की चांदी हो जाती है. यह लोग फौर्म भरवाने का पैसा लेते हैं. बहुत सारे ऐसे बच्चे भी हैं जिन के पास अपने कंप्यूटर नहीं हैं. ऐसे में वे कंप्यूटर सेवा केंद्र का सहारा लेते हैं. ये लोग फौर्म भरने का 100 रुपए से ले कर 500 रुपए तक की फीस लेते हैं. अब सभी प्रतियोगी परीक्षाओं का फौर्म कंप्यूटर पर भरना पड़ता है. इस में गलती सुधारने का समय होता है. समय निकल जाने के बाद सुधार की गुजांइश खत्म हो जाती है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं

  • सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
  • देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
  • 7000 से ज्यादा कहानियां
  • समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
 

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं

  • सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
  • देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
  • 7000 से ज्यादा कहानियां
  • समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
  • 24 प्रिंट मैगजीन
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...