ऑफिस में ऐंटर करते ही चेहरे पर उदासी छा जाए, किसी भी चीज को ले कर कोई ऐक्साइटमैंट न रहे, जो काम मिले उसे मन मार कर जैसेतैसे पूरा करें, प्रोजैक्ट वर्क को लेकर भी किसी से कोई कम्युनिकेन न करें. खुद कुछ करें नहीं पर दूसरा अच्छा परफौर्म करे तो उस से ईर्ष्या हो. इतना ही नहीं अपने तक ही सीमित रहें. अगर आप के साथ भी ऐसा हो रहा है तो समझ जाएं कि आप ने अपनी लाइफ को उदासीन बना लिया है और यह उदासीनता आप के कैरियर पर भी हावी हो रही है. इसलिए काम से मन उबने न पाए तो इन बातों को फौलो करें.

काम को करें ऐंजौय

जब हम एक औफिस में कई सालों तक काम करते रहते हैं तो हां के वर्क कल्चर से अच्छी तरह वाकिफ हो जाते हैं जिस से रोज वही काम करने के कारण हमें धीरेधीरे बोरियत सी फील होने लगती है. जिस का परिणाम यह होता है कि औफिस में पहुंचते ही हमें नींद आने लगती है, हम बारबार घड़ी देखते हैं कि कब लंच होगा व कब छुट्टी होगी. ऐसे में खुद को औल टाइम फ्रैश रखने के लिए जरूरी है कि आप को जो काम मिले उसे ऐंजौय करें. फिर देखिए पुरानी चीजें भी कितना मजा देती हैं.

हर दिन करें कुछ नया

भले ही वर्क पुराना है लेकिन उस में भी हर दिन कुछ क्रिएटिव करने की सोचें. जब आप काम के प्रति ज्यादा आइडियाज माइंड में ला कर उसे अपने वर्क में अप्लाई करेंगे तो उस से आप की औफिस में क्रिएटिव इमेज  बनेगी जो निश्चय ही आप के कैरियर को नई दिशा देगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...