अपने निर्धारित लक्ष्यों को पाने व जीवन में कुछ कर दिखाने के लिए जरूरी है आप में भरपूर आत्मविश्वास हो. आप के काम करने के ढंग, जीवन के प्रति आप के दृष्टिकोण व आप के सोचने के ढंग से ही आप के आत्मविश्वास का स्तर निर्धारित होता है.
इस प्रश्नावली में भाग लीजिए और अपने आत्मविश्वास को खुद परखिए :
1. कोई लड़का/लड़की आप को अच्छी लगती है और आप उस से शादी करना चाहते हैं तो क्या आप -
अ. आगे बढ़ कर अपना परिचय देंगे व दोस्ती का प्रस्ताव रखेंगे.
ब. पत्र लिख कर अपने बारे में बताएंगे व दोस्ती का प्रस्ताव रखेंगे.
स. किसी तीसरे व्यक्ति को मध्यस्थ बना कर दोस्ती का प्रस्ताव भेजेंगे.
2. कल आप की परीक्षा है. परीक्षा की तैयारी आप कब और कैसे करते हैं?
अ. एक दिन पहले रात तक डट कर तैयारी करते हैं ताकि रात को निश्चिंतता से सो सकें. सुबह उठ कर नहाधो कर परीक्षा केंद्र पहुंचते हैं.
ब. सुबह 5 बजे उठ कर पढ़ते हैं. नहानेधोने में समय व्यर्थ नहीं करते. जल्दीजल्दी सब पढ़ कर परीक्षा भवन पहुंचना चाहते हैं ताकि लेट न हो जाएं.
स. घंटी बजने तक किताब खोल कर पढ़ते रहते हैं. अंतिम क्षण तक सबकुछ जज्ब कर लेना चाहते हैं.
3. आप के हाथ में जब प्रश्नपत्र आता है तो आप सब से पहले क्या करते हैं?
अ. प्रश्नपत्र पर अपना रोल नंबर लिखते हैं. ध्यान से प्रश्नपत्र को पढ़ते हैं. 1-1 कर प्राथमिकता के आधार पर प्रश्नों को हल करते हैं.
ब. पूरा प्रश्नपत्र पढ़े बिना ही 1-1 प्रश्न पढ़ कर जवाब लिखना शुरू करते हैं.