अपने निर्धारित लक्ष्यों को पाने व जीवन में कुछ कर दिखाने के लिए जरूरी है आप में भरपूर आत्मविश्वास हो. आप के काम करने के ढंग, जीवन के प्रति आप के दृष्टिकोण व आप के सोचने के ढंग से ही आप के आत्मविश्वास का स्तर निर्धारित होता है.
इस प्रश्नावली में भाग लीजिए और अपने आत्मविश्वास को खुद परखिए :
1. कोई लड़का/लड़की आप को अच्छी लगती है और आप उस से शादी करना चाहते हैं तो क्या आप –
अ. आगे बढ़ कर अपना परिचय देंगे व दोस्ती का प्रस्ताव रखेंगे.
ब. पत्र लिख कर अपने बारे में बताएंगे व दोस्ती का प्रस्ताव रखेंगे.
स. किसी तीसरे व्यक्ति को मध्यस्थ बना कर दोस्ती का प्रस्ताव भेजेंगे.
2. कल आप की परीक्षा है. परीक्षा की तैयारी आप कब और कैसे करते हैं?
अ. एक दिन पहले रात तक डट कर तैयारी करते हैं ताकि रात को निश्चिंतता से सो सकें. सुबह उठ कर नहाधो कर परीक्षा केंद्र पहुंचते हैं.
ब. सुबह 5 बजे उठ कर पढ़ते हैं. नहानेधोने में समय व्यर्थ नहीं करते. जल्दीजल्दी सब पढ़ कर परीक्षा भवन पहुंचना चाहते हैं ताकि लेट न हो जाएं.
स. घंटी बजने तक किताब खोल कर पढ़ते रहते हैं. अंतिम क्षण तक सबकुछ जज्ब कर लेना चाहते हैं.
3. आप के हाथ में जब प्रश्नपत्र आता है तो आप सब से पहले क्या करते हैं?
अ. प्रश्नपत्र पर अपना रोल नंबर लिखते हैं. ध्यान से प्रश्नपत्र को पढ़ते हैं. 1-1 कर प्राथमिकता के आधार पर प्रश्नों को हल करते हैं.
ब. पूरा प्रश्नपत्र पढ़े बिना ही 1-1 प्रश्न पढ़ कर जवाब लिखना शुरू करते हैं.
स. प्रश्नपत्र पढ़ कर आप एकदम घबरा जाते हैं कि आप को तो कुछ भी नहीं आता है.
4. अपने कैरियर के बारे में आप की भविष्य की क्या योजनाएं हैं?
अ. आप ने अपना लक्ष्य निर्धारित कर लिया है और उसे पाने को प्रयासरत हैं.
ब. समय आने पर देखा जाएगा. जितने नंबर आएंगे, उसी के अनुसार अपना लक्ष्य निर्धारित करेंगे.
स. अपने कैरियर को ले कर आप सोचते बहुत हैं, लेकिन हर लक्ष्य आप को बहुत दूर व असंभव सा लगता है.
5. आप के अध्यापक ने प्रधानाचार्य से आप की झूठी शिकायत की है. आप कतई दोषी नहीं हैं. प्रधानाचार्य ने आप को बुलाया है. ऐसी स्थिति में आप क्या करेंगे?
अ. प्रधानाचार्य को सारी घटना विस्तारपूर्वक बताएंगे व अपनी सफाई पेश करेंगे.
ब. अध्यापक से सुलहसफाई कर अपनी शिकायत वापस लेने के लिए कहेंगे.
स. चुपचाप माफी मांग लेंगे. आप को लगता है सफाई पेश करने से बात बढ़ेगी, निबटेगी नहीं.
6. आप हमेशा कक्षा में प्रथम आते हैं. इस बार टर्मिनल परीक्षाओं में आप के नंबर काफी कम आए हैं. आप –
अ. डट कर मेहनत करेंगे ताकि वार्षिक परीक्षा में अधिक अंक प्राप्त किए जा सकें.
ब. नंबर कम आने की वजह ढूंढ़ेंगे और उस कमी को दूर करने का प्रयास करेंगे.
स. आप को लगता है कि अब आप प्रथम स्थान तो पा नहीं सकते. द्वितीय हो या चतुर्थ, उस से क्या फर्क पड़ता है? इसलिए अपना ध्यान दूसरी तरफ लगाने का प्रयास करेंगे.
7. आप कहीं साक्षात्कार हेतु गए हैं, चयन समिति का अध्यक्ष आप को जवाब देने का मौका दिए बिना एक के बाद एक प्रश्न पूछता जा रहा है. आप –
अ. स्पष्ट शब्दों में कहेंगे कि आप को अधिकतर जवाब आते हैं. आप को जवाब देने के लिए थोड़ा समय दें.
ब. जितने भी प्रश्नों के उत्तर आप दे पाते हैं, दे देते हैं.
स. प्रश्नों की बौछार से आप घबरा जाते हैं. हकलाहकला कर मुश्किल से एकाध प्रश्न का ही उत्तर दे पाते हैं.
8. आप का पेपर बहुत अच्छा हुआ था, लेकिन नंबर बहुत कम आए हैं. आप की उम्मीद से कम. आप-
अ. प्रार्थनापत्र के माध्यम से उस पेपर का पुनर्निरीक्षण (रीचैकिंग) करवाएंगे.
ब. अपने अध्यापक से कहेंगे कि वे पेपर दोबारा जांच लें.
स. इसे नियति मान कर स्वीकार कर लेंगे.
9. आप ने निजी अलमारी में कपड़े व किताबें कैसे रखे हुए हैं?
अ. सबकुछ सलीके से रखा हुआ है.
ब. कुछकुछ ठीकठाक है, क्योंकि आप बीचबीच में उसे ठीक करते रहते हैं.
स. हर चीज बेतरतीबी से रखी हुई है.
10. आप ने महीने के अंत तक एक प्रोजैक्ट तैयार करना है. आप-
अ. धीरेधीरे उसे समय से पहले तैयार कर लेते हैं.
ब. आखिरी समय तक सोते रहते हैं. अंतिम दिन देर रात तक बैठ कर हड़बड़ी में जैसेतैसे काम निबटा लेते हैं.
स. तिथि निकलने के बाद ही आप मौडल जमा करवाते हैं.
11. आप को जो जेबखर्च मिलता है, उसे आप कैसे खर्च करते हैं?
अ. आधा जेबखर्च आप जमा कर लेते हैं ताकि किसी अचानक आ पड़े खर्च के समय किसी से पैसे न मांगने पड़ें.
ब. बचाना तो चाहते हैं, लेकिन बचा नहीं पाते. सब पैसे खर्च हो जाते हैं.
स. महीने के पहले हफ्ते में ही सारे पैसे खर्च हो जाते हैं.
12. आप का काम करने का ढंग कैसा है?
अ. सुनियोजित ढंग से एक के बाद एक सब काम निबटाते चले जाते हैं.
ब. बिना किसी योजना के जो भी काम सामने आता है, उसे निबटाते चले जाते हैं.
स. जो काम बहुत जरूरी होता है, केवल उसे ही निबटाते हैं.
13. स्कूल की ड्रैस आप कब और कैसे तैयार करते हैं?
अ. रात को सोने से पहले अपनी ड्रैस प्रैस कर के, जूते पौलिश कर निर्धारित स्थान पर रख कर सोते हैं.
ब. सुबह उठ कर सब से पहले कपड़े निकालते हैं, जूते पौलिश करते हैं.
स. ये सब काम मम्मी के हैं.
अगर आप के जवाब (अ) श्रेणी में हैं तो आप में भरपूर आत्मविश्वास है और आप के आत्मविश्वासी होने का श्रेय जाता है आप की आत्मनिर्भरता को. आप अपने सभी काम स्वयं करते हैं. विषम परिस्थितियों में भी नहीं घबराते हैं. अगर आप के जवाब ‘ब’ श्रेणी में हैं तो आप में आत्मविश्वास की कमी है, क्योंकि आप अपने फैसले स्वयं नहीं ले पाते. छोटीबड़ी हर बात के लिए दूसरों पर निर्भर हैं. आप अपनी बात को पूरे दावे से प्रस्तुत नहीं कर पाते, क्योंकि आप में आत्मविश्वास का अभाव है. अपनेआप को थोड़ा व्यवस्थित कीजिए, टाइमटेबल बनाइए व योजनाबद्ध तरीके से काम करना शुरू कीजिए.
अगर आप के जवाब ‘स’ श्रेणी में हैं तो आप पूरी तरह से दूसरों पर निर्भर व लापरवाह किस्म के व्यक्ति हैं. आप में कतई आत्मविश्वास नहीं है. आप को हर काम कठिन व असंभव प्रतीत होता है. अपनी कमियों, कमजोरियों को दूर करने का प्रयास करने के बजाय उन्हें नियति मान कर स्वीकार कर लेते हैं. अपनी आदतें बदलिए, अपने जीने का ढंग बदलिए वरना बहुत पछताना पड़ेगा. आत्मनिर्भर बनिए, आत्मनिर्भरता ही आत्मविश्वास की पहली सीढ़ी है.