महंगी शादियां विदेशों में भी होती हैं और अपने देश में भी. हमारे यहां मध्यम वर्ग के लोग इज्जत के लिए अपनी औकात से आगे जा कर बेटी की शादी में दहेज भी देते हैं और अन्य चीजों पर भी खर्च करते हैं. धनाढ्य लोगों की बात करें तो वे बेटी की शादी में शानोशौकत के तामझाम पर दिल खोल कर खर्च करते हैं. स्थिति यह है कि कार की तो छोडि़ए, अब तो कई लोग दहेज में हेलीकौप्टर तक देने लगे हैं, साथ ही यह भी कि कई शादियों में दूल्हेदुलहन को लाने के लिए किराए के हेलीकौप्टर तक का इस्तेमाल करने लगे हैं.

यह स्थिति देश में ही नहीं, विदेशों में भी है. हाल ही में रशियन औयल टाइकून इल्खोम शाकिरोवा ने अपनी बेटी की शादी की है, जिसे दुनिया की सब से महंगी शादी माना जा रहा है. इल्खोम शाकिरोवा ने इस शादी में कितना खर्च किया होगा, इस का अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अपनी बेटी मैडिना के लिए वेडिंग गाउन ही साढ़े 4 करोड़ रुपए का बनवाया.

इस गाउन को ब्रिटिश डिजाइनर जुहैर मुराद ने विशेष रूप से तैयार किया, जिस में सिल्वर एंब्रायडरी, सैकड़ों मोती और स्वारोवस्की क्रिस्टल लगे थे. इतना ही नहीं, इस शादी के लिए 10 फुट लंबा और 9 टायर वाला केक भी विशेष रूप से बनवाया गया. इस केक को सेलिब्रिटी केकमेकर और फार्मर बौक्सर रीनेट एग्जामोव ने बनाया था.

मैडिना की इस शादी में शादी की शाम को 3 करोड़ रुपए तो सिर्फ एंटरटेनमेंट पर खर्च किए गए. शादी का आयोजन मास्को के सिटी सेंटर स्थित आलीशान होटल रेडिसन रौयल में किया गया.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...