हर रोज़ सूर्यास्त के दौरान भारत-पाकिस्तान सीमा के निकट दोनों देशों के बीच भाईचारे और सहयोग की भावना को बनाए रखने के लिए रिट्रीट समारोह का शांतिपूर्ण आयोजन किया जाता है.
आमतौर पर भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर रिट्रीटिंग सेरेमनी के दौरान दोनों देशों के रेंजर्स अपनी बॉडी लैंग्वेज से तो आक्रामकता दिखाते ही हैं, लेकिन इस बार बात मार-पीट तक भी जा पहुंची है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रिट्रीट सेरेमनी के दौरान भारत-पाकिस्तान रेंजर्स को आपस में मार-पीट करते हुए देखा जा सकता है.
रिपोर्ट के मुताबिक, पांच साल पहले ये आपस में बुरी तरह से झगड़ पड़े थे. घटना के दिन फिरोजपुर बॉर्डर पर जब रोज़ की तरह सेरेमनी पूरी हो रही थी. तभी भारतीय जवान की कोहनी पाकिस्तानी जवान को लगी. बस इस जरा सी बात पर उसे ऐसा गुस्सा आया कि अफरा-तफरी मच गई.
9 जून को Me Video द्वारा एक वीडियो अपलोड किया गया है. कुछ लोग ये दावा कर रहे हैं कि ये लड़ाई इस महीने की शुरुआत की है, जबकि कुछ लोगों का कहना है कि यह वीडियो पांच साल पुराना है. हालांकि, इस बारे में सरकार की ओर से कोई बयान नहीं आया है.
आप भी देखें नीचे दिया गया ये वीडियो: