भारतीय लड़की अंजलि की पाकिस्तानी लड़की सूफी से इंस्टाग्राम के जरिए जानपहचान हुई. जल्द ही उन के मन में मिलन की जिज्ञासा जागी और फिर वे एकदूजे के हो गए. पढि़ए, कैसे हुआ उन का मिलन, इन 2 लेस्बियन लड़कियों की खूबसूरत लव स्टोरी में.
भारत की अंजलि उन दिनों पढ़ाई के सिलसिले में अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया के महानगर लास एंजेलस में फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर रही थी. हर वक्त वह नए डिजाइन की तलाश में रहती थी.
इंटरनेट पर वेबसाइटों और सोशल मीडिया को खंगालती हुई एक दिन अचानक अंजलि की नजर एक लड़की के वीडियो पर टिक गई. उस की ड्रेस उसे भा गई थी. वह मन ही मन खुश हो गई. क्योंकि जिस तरह के ट्रेडिशनल डिजाइन की उसे तलाश थी, वह उसे मिल गया था.
वीडियो में लड़की की जरीदार ड्रेस गजब ढा रही थी. उस की कशीदाकारी लुभावनी थी. वह पंजाबी और पाकिस्तानी कल्चर को दर्शा रही थी. उस में बेजोड़ कशीदाकारी में काफी बारीक काम किए गए थे. अंजलि फटाफट वीडियो वाली लड़की का सोशल मीडिया प्रोफाइल चैक करने लगी.
उसे यह जान कर बेहद खुशी हुई कि वह उस के पड़ोसी देश पाकिस्तान में करांची की मूल निवासी है. उस ने किसी करीबी के होने का आभास महसूस किया. उस का प्रोफाइल देखते हुए वह चौंक गई. उस में उस ने अपनी व्यक्तिगत जानकारी बड़े बिंदास अंदाज में लिख रखी थी.
वह 24 साल की अविवाहित सूफी थी, लेकिन खुद के बारे में बाइसैक्सुअल होने की बात कही थी. अंजलि बाइसैक्सुअल शब्द पढ़ कर थोड़ी ठहर गई. सोचने लगी... बाइसैक्सुअल मतलब सूफी को लड़के के अलावा लड़की के साथ सैक्स करना भी पसंद है. इस का मतलब वह लेस्बियन है.