बात जब लड़कियों या महिलाओं की सुरक्षा की आती है तो हर कोई चिंतित हो जाता है क्योंकि आए दिन बढ़ते छेड़ छाड़ ,दुष्कर्म ,मर्डर जैसे हादसों ने सभी के दिलों में उनकी सुरक्षा को लेकर दहशत फैला दी है घर से बाहर जाते समय उनके मन में भय बना रहता है कि कही वो किसी हादसे की शिकार न हो जाएं। चाहे स्कूल जाने वाली लड़की हो,ऑफिस जाने वाली या घर से बाहर ट्रेवेल करने वाली महिला हर किसी के जहन में अपनी सेफ्टी को लेकर चिंता रहती है ऐसे में जरूरी है कि हर महिला को आत्मनिर्भर होना चाहिए। खुद को इतना काबिल बनाना चाहिए कि हम मुसीबत के समय में डटकर सामना कर सकें और यह तभी संभव है जब आपको खुद पर भरोसा होगा। आज हम आपको कुछ ऐसे सेफ्टी टूल्स के बारे में बताने जा रहें हैं जिन्हें आप आसानी से अपने साथ हैंड बेग में केरी कर सकती है और जरूरत पड़ने पर आसानी से इनका हथियार के रूप इस्तेमाल भी कर सकती हैं। लेकिन इनका प्रयोग आप तभी कर पाएंगी जब मुसीबत के समय मे आप अपनी समझदारी और आत्मविश्वास को डगमगाने नहीं देंगी। इसलिए हमेशा हिम्मत के साथ इन सेफ्टी टूल्स का इस्तेमाल कर आप अपनी या किसी जरूरतमंद की रक्षा कर सकती हैं।

स्विस नाइफ/नैल कटर

महिलाएं घर में सब्जी काटते समय बड़ी ही होशियारी से चाकू चलाती है लेकिन यही चाकू घरेलु काम कि जगह आप अपनी सुरक्षा के लिए भी इस्तेमाल कर सकती है। आप स्विस नाइफ या नैल कटर के जरिए हमलावर पर तुरंत पलटवार कर सकती हैं। यह साइज में छोटा होता है जो कि आसानी से आपके पर्स में आ सकता है। लेकिन इसके ब्लेड काफी तेज़ धार के होते हैं जो किसी के भी शरीर में तुरंत चुभ सकते हैं और आप खुद कि रक्षा कर सकती हैं ।

कैंची

कैंची का इस्तेमाल यूँ तो कपड़े या काग़ज़ काटने के रूप मे आपने किया ही होगा लेकिन यदि आप इसे अपनी सुरक्षा के रूप मे प्रयोग करती हैं तो यह किसी अपराधी के गलत मंसूबों को काटने का भी दम रखती है। यह अपनी सुरक्षा करने के लिए एक बेहतर हथियार है। इसे आसानी से अपने पर्स मे रख सकती हैं।

स्प्रे

पेपर स्प्रे या मिर्ची स्प्रे के बारे में आपने सुना होगा। जिस तरह रसोई मे काम krte समय यदि गलती से मिर्च आंख मे लग जाए तो हमें जलन होने लगती है उस तरह इस स्प्रे का उपयोग सीधे हमलावर पर कर सकती हैं, जिससे उसकी त्वचा में जलन होगी और तकरीबन 30 मिनट तक अपनी आंखें खोल नहीं पाएगा। इसे आप पॉकेट या पर्स में आसानी से रख सकती हैं।

एंजल विंग अलार्म

एंजल विंग अलार्म एक तेज ध्वनि वाला डिवाइस है यह उपयोग करने में बहुत सुविधाजनक है इस तरह के अलार्म को 400 मीटर तक सुना जा सकता है।मुसीबत के समय में आप सिर्फ इसका बटन दबा देती है तो इसकी आवाज सुनकर भी कोई आपकी मदद के लिए आ सकता है। साथ ही इसकी तेज़ आवाज़ से कान के पर्दे भी फट सकते हैं क्योंकि हर कोई इसकी आवाज़ नहीं सहन कर सकता।

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...