आप ने 'डिजिटल अरैस्ट' की कई घटनाएं हालफिलहाल में सुनी होंगी. मतलब अब डिजिटल तांत्रिक भी चर्चा में आने लगे हैं. हालांकि, 'डिजिटल तांत्रिक' के बारे में आप ने शायद ही सुना हो, लेकिन इस से जुड़ा एक हैरान करने वाला मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से आया है, जहां एक डिजिटल तांत्रिक ने काले जादू का डर दिखा कर एक शेयर कारोबारी से 65 लाख रुपए हड़प लिए. इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है.
जानकारी के मुताबिक, हेमंत कुमार राय नाम के एक व्यापारी ने नुकसान का सामाधान तलाशने के लिए एक तांत्रिक से औनलाइन बात की.
इंटरनैट पर तलाशने पर प्रिया बाबा के बारे में जानकारी मिली, जिस पर चैटिंग होने के बाद प्रिया बाबा ने हेमंत कुमार राय को बताया कि उस पर काला जादू का साया है, जिस के लिए कुछ क्रियाएं करानी पड़ेंगी.
हेमंत कुमार राय के मुताबिक, क्रिया के नाम पर शुरुआत में तकरीबन 11,000 रुपए तांत्रिक को दिए गए. पर प्रिया बाबा के सुझाई गई क्रियाओं से हेमंत को कोई फायदा नहीं हुआ. बाबा ने कभी उन की ग्रह दशा को खराब तो कभी किसी और वजह को उन की दिक्कतों की वजह बताया.
साथ ही, तांत्रिक ने पीड़ित को बताया कि तंत्र क्रियाओं को पूरा होने तक नहीं छोड़ना है. अगर बीच मे तंत्र बंद हुआ, तो इस का उलटा असर दिखना शुरू हो जाएगा.
परेशानी से उबारने के लिए बताए गए उपायों को पूरा करने के लिए हेमंत कुमार राय ने तांत्रिक प्रिया बाबा को समयसमय पर रुपए दिए. आरोप है कि धीरेधीरे कर के साइबर तांत्रिक ठग ने 65 लाख रुपए समाधान की आड़ में ले लिए. इस के बाद भी जब वह रुपयों की मांग करता रहा, तब परेशान हो कर पीड़ित ने हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया.