सुनने में अजीब लगेगा लेकिन अमेरिका के ब्रुकलिन शहर में यूएस प्रेसीडेंट डोनाल्ड ट्रंप की एक स्टेच्यू लगी है. जिस पर मोटे-मोटे अक्षरों में लिखा है Pee On Me. यानी मुझ पर पेशाब करो. पहली नजर में यह खबर फेक सी लगती है. मानो सोशल मीडिया के फोटोशोप और कोरलबाजों ने किसी स्टेच्यू को मॉर्फ करके वायरलबाजी की चाह में यह खुराफात की हो. लेकिन जब इस बाबत खबर खंगाली तो पता चला कि अमेरिका के हर मीडिया प्लेटफोर्म पर इस बात के चर्चे हैं कि ट्रंप की स्टेच्यू खुद पर पेशाब करने के लिए लोगों को आमंत्रण दे रही है.

क्या है माजरा

दरअसल फिल गैबिल जो एक एडवरटाइजिंग एक्जूक्यूटिव हैं, ने यह पुतला बनाया है. इस पुतले को बनाकर उन्होंने न्यूयॉर्क के बूकलिन में एक सड़क के किनारे लगा दिया. जिस पर पीली पट्टी लगाकर बाकायदा लिख दिया कि पी ओन मी. ऐसा करने के पीछे उनका मकसद अपनी निजी और लोगों की भावनाओं को इस पुतले के माध्यम से व्यक्त करना है. उनके मुताबिक यह डोनाल्ड के इंसान और प्रेसीडेंट के तौर पर उनकी अस्वीकृति या तिरस्कार जाहिर करने का जरिया है.

गैबिल चाहते हैं कि यह स्टेच्यू कुत्तों को अन्य मूर्तियों पर पेशाब या पोटी करने से रोके और उनकी इस पर प्रेक्टिस भी हो जाए. वे कहते हैं कि उन्हें उम्मीद है कि कुत्ते अब किसी पड़ोस के गार्डन या कॉर्नर को गंदा करने बजाए इस स्टेच्यू पर पेशाब करेंगे. वैसे तस्वीर देखकर अंदाजा हो जाता है कि इस पुतले में ट्रम्प का लुक 80-90 के दौर का है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...