नए साल में इंसान नई उम्मीद रखता हैं, तरक्की के सपने देखता है और नई ऊंचाइयां हासिल करने की इच्छा रखता है. लेकिन कई बार ऐसा महसूस होता है कि हम थम से गए हैं. समय आगे बढ़ता जा रहा है और हम पिछड़ते जा रहे हैं. ऐसे में मन में हताशा और अपराधबोध हावी होने लगता है. आप पिछड़ेपन के एहसास और हताशा से बचना चाहते हैं और नए साल में सचमुच नई ऊंचाइयों को छूना चाहते हैं तो सिर्फ सपने देखने से कुछ नहीं होगा, आप को ऐक्शन में आना होगा और कुछ कड़े फैसले लेने होंगे. कुछ फैसले हैं जिन पर पूरी ईमानदारी से अमल करेंगे तो दुनिया की कोई ताकत आप को तरक्की के मार्ग पर आगे बढ़ने से नहीं रोक पाएगी.
पिछली गलतियों से सीखें
नए साल में सबकुछ नया करने का मतलब यह नहीं होता कि आप पिछले साल की अपनी ‘लाइफ फाइल’ को डिलीट कर दें. होना यह चाहिए कि बीते साल की गलतियों पर गंभीरतापूर्वक विचार करें और उन से सबक लें. उन गलत फैसलों की समीक्षा करें जिन की वजह से आप को नीचा देखना पड़ा या असफलता का सामना करना पड़ा और निश्चय करें कि अब वैसी गलती आप दोबारा नहीं करेंगे. इस साल यह वादा खुद से जरूर करें कि आप अपनी गलतियों को दूसरों के सिर नहीं मढ़ेंगे क्योंकि आप की यह आदत आप की मदद करने के बजाय आप को कमजोर बनाती है. अपनी गलतियों की जिम्मेदारी लेने में घबराना नहीं चाहिए.
मानसिक रूप से रहें दुरुस्त
स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन का निवास होता है लेकिन हम रोजमर्रा की भागदौड़ में इस शरीर और मन दोनों की ही अवहेलना करते हैं जिस के चलते हमारी सफलता प्रभावित होती है. नए साल में आप अपने कार्यक्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करें. इस के लिए जरूरी है कि आप फिटनैस को प्राथमिकता दें. व्यायाम, मौर्निंग वौक, जौगिंग द्वारा शरीर व मन दोनों को तरोताजा रखें. अच्छे संगीत व किताबों का सहारा लें.
लक्ष्य निर्धारित करें
आप को अपनी मंजिल का पता ही नहीं और आप सड़क पर तेजी से चले जा रहे हैं, तो पक्का है कि आप कभी भी, कहीं भी नहीं पहुंच पाएंगे. मंजिल बिना सफर कैसा? ठीक इसी तरह निर्धारित लक्ष्य के बिना सफलता की चाहत रखना भी बेमानी है. नए साल में आप अपनी पढ़ाई, कैरियर या बिजनैस में क्या हासिल करना चाहते हैं, यह तय करें, फिर अपने टीचर्स, काउंसलर या क्षेत्र के अनुभवी लोगों से मिल कर सफर तय करने के सही और आसान तरीकों की जानकारी हासिल करें.
नए साल में नया जोश
उत्साह में कमाल की शक्ति होती है. यह आप के पूरे जीवन को नई ऊर्जा से सराबोर कर सकता है. बिना उत्साह जीवन नीरस लगने लगता है. उत्साही व्यक्ति न सिर्फ खुद को बल्कि अपने संपर्क में रहने वाले हर व्यक्ति को प्रेरित करता है और आगे बढ़ता जाता है. इस साल आप उत्साही बनने का प्रण लें. हर काम में अपना उत्साह दिखाएं. बुझेबुझे से दिखने के बजाय जिंदादिल बनने की कोशिश करें. कुछ नया पाने को ले कर हमेशा रोमांचित रहें. अगर आप उत्साह से भरे रहेंगे तो लोग आप को सराहेंगे और चाहेंगे भी.
मेहनत बने यूएसपी
जो व्यक्ति मेहनत करता है उस के अंदर एक खास आत्मविश्वास होता है कि उस ने अपनी ओर से पूरा प्रयास किया है. इस के बाद जो होगा, देखा जाएगा. लेकिन जो व्यक्ति मेहनत से जी चुराता है वह कभी आगे नहीं बढ़ सकता. वह सिर्फ ऐसे मौकों की तलाश में रहता है कि जिन में उसे बिना कुछ किए ही फायदा मिल जाए. यह फायदा लंबे समय तक नहीं चलता, जबकि मेहनत अंत तक काम आती है. मेहनत करने वाला व्यक्ति स्वाभिमानी होता है और किसी से डरता नहीं. वह अपनी मेहनत के बूते पर खुद सफल हो कर दिखाता है.
नया सीखते रहें
आज के युग में ज्ञान सब से बड़ी शक्ति है. इसलिए अपने ज्ञान को बढ़ाते रहें. अपनी कमियों को दूर करते रहें और अपने से समझदार लोगों से कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते रहें. जो व्यक्ति लगातार कुछ न कुछ सीखता रहता है उस के जीवन में कभी परेशानी आ ही नहीं सकती. वह हर परेशानी का हल खोज लेता है. सीखने से व्यक्ति का आत्मविश्वास बढ़ता है और मौका आने पर वह खुद को साबित भी कर पाता है. कभीकभी लगता है कि फलां चीज सीखना बड़ा मुश्किल है, पर आप रोज उस के बारे में अपना ज्ञान बढ़ाते रहेंगे तो पता लगेगा कि कुछ समय बाद आप ने उस में अच्छी पकड़ हासिल कर ली है. अपने कार्यक्षेत्र से संबंधित जानकारी बढ़ाने के लिए संबंधित किताबों का अध्ययन करें, ट्रेनिंग कार्यक्रमों का हिस्सा बनें.
हार न मानें
जीवन में असल सफलता वही व्यक्ति हासिल करता है जो कोशिश करता रहता है. हार मान जाने वाला व्यक्ति माथा पकड़ कर बैठा रहता है और कोशिश करने वाला व्यक्ति अपने प्रयासों में मस्त रहता है. वह जल्दी से निराश भी नहीं होता. अगर लोग डराते भी हैं कि सफलता नहीं मिलेगी तो भी वह दोगुने जोश के साथ कोशिश करता है. अपने सपनों को पूरा करने के लिए कोशिश करें, दूसरों को खुश करने के लिए कोशिश करें. कोशिश करें कि चारों तरफ की मुश्किलें भी कम हों. अगर आप कोशिश करेंगे तो दुनिया आप के जज्बे को सलाम करेगी. जीतना महत्त्वपूर्ण नहीं है, कोशिश करना महत्त्वपूर्ण है. हारजीत तो जिंदगी में लगी रहती है पर कोशिश करने से अनुभव मिलता है. जीवन के खाते में हर दिन कुछ जोड़ने का आसान फार्मूला है- हर दिन नई कोशिश.
न बनें मियां मिट्ठू
जो लोग अपने लक्ष्यों के बारे में पहले ही बढ़चढ़ कर बातें करने लगते हैं, वे उन्हें कभी हासिल नहीं कर पाते. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि उन की सारी ऊर्जा दूसरे लोगों के आगे अपनी प्रशंसा करने में ही खर्च हो जाती है. ऐसे में अपने काम के प्रति वे अपना सौ फीसदी ध्यान नहीं दे पाते. कई बार लोग आप के इस स्वभाव का फायदा उठा कर आप के बिजनैस या कैरियर को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं. इसलिए अपने लक्ष्यों के बारे में हर किसी को बताते न चलें और अपने मुंह मियां मिट्ठू बनना बंद करें.
निर्णय लेने की आदत डालें
सही टाइमिंग का ही सारा खेल है. इसलिए सही सीखने की कोशिश कीजिए कि कब फैसला तुरंत लेना है और कब इस में थोड़ा धैर्य बरत कर चलना है. इस में आप का पुराना अनुभव काम आएगा. आप चाहें तो दूसरे सफल लोगों से मिल कर भी फैसले लेने की कला जान सकते हैं और सफल हो सकते हैं. दूसरों को देख कर सीखना अच्छी बात है पर दूसरों की नकल करना ठीक नहीं है. आप को अपने बारे में खुद ही फैसला लेना चाहिए. आप का मित्र जो कर रहा है उसी के पीछे चलना सही नहीं है. आप और आप का मित्र अलगअलग हैं. आप के सपने, आप का व्यक्तित्व सब से जुदा है. ऐसे में आप दूसरों की देखादेखी करेंगे तो नुकसान आप का ही होगा. जीवन में आप को खुद फैसले लेने की आदत विकसित करनी होगी. आप को सब की सुननी चाहिए, पर करनी अपने मन की चाहिए तभी सफलता मिल पाएगी. सही समय पर लिया गया फैसला सही निर्णय निर्धारित करेगा कि आप कितना सफल होंगे. कभी कोई निर्णय गलत भी हो जाए तो निराश व हताश न हों, इंसान गलतियों से ही सीखता है.
पहचान का दायरा बढ़ाएं
नए साल पर संपर्कों को और ज्यादा तरजीह देने का प्रण लेना जरूरी है. आप अपने बिजनैस या कैरियर फील्ड में अपने संपर्क बढ़ाना न छोड़ें. नएनए लोगों से तो मिलें ही, साथ ही पुराने संपर्कों को मजबूत करने के लिए भी काम करें. दूसरे लोगों से मिल कर आप को नई चीजें सीखने का मौका मिलता है. इसलिए उन संपर्कों को एक इन्वैस्टमैंट की तरह देखिए. ये आप को व्यावसायिक रिटर्न तो देंगे ही, साथ ही इन से कुछ हद तक भावनात्मक रिटर्न भी मिल सकता है. इन का साथ होने से आप खुद को अकेला नहीं पाते. कई बार संपर्कों की बदौलत आप अपना बिजनैस आगे बढ़ाने लगते हैं.
समय की कद्र करना सीखें
इस साल अपनी सब से कीमती पूंजी यानी समय की कद्र करना सीखिए. यह तय कर लें कि आप आज का काम कल पर टालने की आदत से बचेंगे. अपने शैड्यूल को सही मैनेजमैंट दे कर आप कीमती समय को बेवजह बरबाद होने से बचा सकेंगे. टाइम के सही मैनेजमैंट का पहला कदम है कि आप अपनी प्राथमिकताओं की एक सूची बना लें और उस के अनुरूप काम करें. समय को बरबाद करने के बजाय नई चीज सीखने में निवेश करेंगे, तो बाद में लाभ आप को ही होगा. समय की कद्र कर के आप एक सफल बिजनैसमैन के रूप में नाम कमा सकते हैं. नए साल में सफलता आप के कदम चूमे, इस के लिए सकारात्मक भाव वाले लोगों में नजदीकी बनाएं व नकारात्मक भाव वालों से दूरी. सकारात्मक भाव वाले लोग आप को आगे बढ़ने की प्रेरणा देंगे वहीं नकारात्मक भाव वाले लोग अपनी नकारात्मकता से आप की सफलता की राह में रोड़ा बनेंगे. फैसला आप के हाथ में है.