बात 6 अक्टूबर, 2018 की है. उत्तर प्रदेश के जिला मुरादाबाद के थाना पाकबड़ा का एक गांव है ऊमरी सब्जीपुर. इस गांव के लोग सुबह के समय अपने खेतों की तरफ जा रहे थे. तभी उन्हें ईदगाह के पीछे नजाकत चौधरी के खेत में एक युवक की लाश पड़ी दिखी. लोग जब लाश के नजदीक पहुंचे तो पता चला, उस का गला कटा हुआ है. उस युवक को कोई भी पहचान नहीं सका. वह नीले रंग की जींस और सफेद रंग की शर्ट पहने हुए था.

जब गांव के लोगों को इस लाश की खबर मिली तो वे देखने के लिए मौके पर पहुंचे गए. कुछ ही देर में वहां काफी भीड़ जमा हो गई. सूचना पा कर पाकबड़ा के थानाप्रभारी गजेंद्र त्यागी भी घटनास्थल पर पहुंच गए. वहां मौजूद लोगों से उन्होंने लाश की शिनाख्त करानी चाही, लेकिन कोई भी उसे नहीं पहचान सका.

मृतक ब्रांडेड कपड़े और जूते पहने हुए था और किसी अच्छे परिवार का लग रहा था. जामातलाशी में उस की जेब से 4 हजार रुपए मिले. इस से यह बात स्पष्ट हो गई कि उस की हत्या लूट के इरादे से नहीं की गई थी.

थानाप्रभारी ने इस की सूचना वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दे दी थी, कुछ ही देर में एसएसपी जे. रविंद्र गौड़, एसपी (सिटी) अंकित मित्तल व सीओ (हाइवे) राजेश कुमार भी वहां पहुंच गए. सभी ने लाश का बारीकी से निरीक्षण किया. मृतक के हाथपैरों पर चोट के निशान थे. फोरैंसिक टीम को भी बुला लिया गया था. घटनास्थल की काररवाई पूरी करने के बाद पुलिस ने लाश पोस्टमार्टम गृह में रखवा दी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...