देश में लॉक डाउन 02 के ख़त्म होने से पहले ही लॉक डाउन 03 चौदह दिनों के लिए लागू हो गया है. लेकिन इसी बीच उनके लिए अच्छी खबर है जिनके घर शादी है और हर हाल में शादी करना ही छह रहे है . सरकार ने उनके मन की बातों को मानते हुए शादियों के इस मौसम में सदी समारोह करने का इजाजत सरकार ने सशर्त प्रदान कर दिया है . आइये 5 विन्दुओं में बताते है कि किन इलाकों में शादियां हो सकती है और सरकार का क्या दिशा निर्देश है .
* जल्द ही शादियों की शहनाई गूंजेगी :- लॉकडाउन के दौरान सबसे बड़ी समस्या उन परिवारों की थी जिसमें शादी जैसे मांगलिक कार्यक्रम होने थे. इस बार सरकार ने इसे मामले में थोड़ी छूट दे दी है. अगर आप ग्रीन और ऑरेंज जोन में रहते है तो आपके घर या आस पास भी जल्द ही शादियों की शहनाई गूंजेगी . गृह मंत्रालय की तरफ से जारी की रियायतों के मद्देनजर यह रियायत प्रदान किया गया है .
* गैर–जरूरी सामानों की ऑनलाइन डिलीवरी पर छूट :- शादियों में खरीदारियों में कोई कमी ना रह जाये उसके लिए भी सरकार ने ग्रीन और ऑरेंज जोन में ई-कॉमर्स को भी छूट प्रदान कियाहै. इन जोन में गैर-जरूरी सामानों की ऑनलाइन डिलीवरी पर छूट दी गई है.
ये भी पढ़ें-#lockdown: बैंडबाजा और बारात अब कल की बात
* 50 फीसदी सवारी लेकर बसें चलाने की अनुमति :- शादियों में आप एक जगह से दूसरे जगह जा सके इसके लिए सरकार ने पूरा ख्याल रखते हुए , ग्रीन जोन में 50 फीसदी सवारी लेकर बसें चलाने की अनुमति प्रदान कर दी है. ग्रीन जोन के बस डिपो 50 फीसदी कर्मचारी के साथ ही काम करेंcoronavirus
गे.
* 50 से ज्यादा लोग न जुटें :- गृह मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान शादी की इजाजत कुछ शर्तों के साथ दी गई है. लेकिन आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि लॉकडाउन में दी गई शादी की इजाजत समारोह में 50 से ज्यादा लोग न जुटें यानी वर पक्ष और वधु पक्ष दोनों की तरफ से कुल 50 लोग ही शादी का लुत्फ उठा पाएंगे.
ये भी पढ़ें-पाखंड: प्रेतयोनि से मुक्ति के नाम पर लूटने का गोरखधंधा- भाग 1
* देश में 130 को छोड़ कर बाकी जगह आयोजित हो सकता है सशर्त शादी समारोह :- लॉकडाउन 3.0 के लिए देश के जिलों को तीन जोन (रेड, ऑरेंज और ग्रीन) में बांटा गया है. जानकारी के मुताबिक रेड जोन में देश के 130 जिले हैं. ऑरेंज जोन में 284 और ग्रीन जोन में 319 जिले शामिल हैं. इन जिलों का वर्गीकरण मौजूदा कोरोना केसों के आधार पर किया गया है. ऑरेंज जोन और ग्रीन जोन के लोग शादी जैसे मांगलिक कार्यक्रम सशर्त आयोजित कर सकते है .