देश में लॉक डाउन 02 के ख़त्म होने से पहले ही लॉक डाउन 03 चौदह दिनों के लिए लागू हो गया है. लेकिन इसी बीच उनके लिए अच्छी खबर है जिनके घर शादी है और हर हाल में शादी करना ही छह रहे है . सरकार ने उनके मन की बातों को मानते हुए शादियों के इस मौसम में सदी समारोह करने का इजाजत सरकार ने सशर्त प्रदान कर दिया है . आइये 5 विन्दुओं में बताते है कि किन इलाकों में शादियां हो सकती है और सरकार का क्या दिशा निर्देश है .

* जल्द ही शादियों की शहनाई गूंजेगी  :- लॉकडाउन के दौरान सबसे बड़ी समस्या उन परिवारों की थी जिसमें शादी जैसे मांगलिक कार्यक्रम होने थे. इस बार सरकार ने इसे मामले में थोड़ी छूट दे दी है. अगर आप ग्रीन और ऑरेंज जोन में रहते है तो आपके घर या आस पास भी जल्द ही शादियों की शहनाई गूंजेगी . गृह मंत्रालय की तरफ से जारी की रियायतों के मद्देनजर यह रियायत प्रदान किया गया है .

* गैर-जरूरी सामानों की ऑनलाइन डिलीवरी पर छूट :-  शादियों में खरीदारियों में कोई कमी ना रह जाये उसके लिए भी सरकार ने  ग्रीन और ऑरेंज जोन में  ई-कॉमर्स को भी छूट प्रदान कियाहै. इन जोन में गैर-जरूरी सामानों की ऑनलाइन डिलीवरी पर छूट दी गई है.

ये भी पढ़ें-#lockdown: बैंडबाजा और बारात अब कल की बात

* 50 फीसदी सवारी लेकर बसें चलाने की अनुमति :-  शादियों में आप एक जगह से दूसरे जगह जा सके इसके लिए सरकार ने पूरा ख्याल रखते हुए ,  ग्रीन जोन में 50 फीसदी सवारी लेकर बसें चलाने की अनुमति प्रदान कर दी है. ग्रीन जोन के बस डिपो 50 फीसदी कर्मचारी के साथ ही काम करेंcoronavirus

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...