ऐसे में अगर कोई आपको सोना अर्थात गोल्ड सस्ते में देने की बात कहे तो आप 100% उस पर निछावर हो जाएंगे, आप यह नहीं देखेंगे कि आखिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिस चीज का दाम तय होता है, वह चीज आपको कम कीमत में कोई कैसे दे सकता है?दरअसल , यह लालच है. और यही लालच आपको ठगने और लूटने का माध्यम बन जाती है. रायपुर में सोना सस्ते दाम में दिलाने के नाम पर अलग-अलग व्यक्तियों से लाखों रुपयों की धोखाधड़ी करने वाली 5 महिला आरोपियो को पुलिस ने गिरफ़्तार किया है. बताया गया है कि सभी महिला आरोपियों ने बैंक में बंधक सोने को सस्ते में दिलवाने का झांसा दिया. महिलाएं महिलाओं को बहुत अच्छी तरीके से समझा पाते हैं और विश्वास दिला करते लूटने की यह घटना अपने आप में एक अजीब घटना घटित हुई है. इसमें एक दो नहीं बल्कि सैकड़ो लोगो से तकरीबन लाखों रुपये से अधिक की राशि की ठगी की गई है. एक शिकार सुनीता साहू ने ऐसे ही हालातों में ठगे जाने के बाद थाने में पहुँच लिखित शिकायत दर्ज करवाई थी.

सीआइए स्टाफ का जप्त "सोना"

ये भी पढ़ें- बेमेल शादी : लड़ाई नहीं, प्यार बढ़ाएं

इसी तरह एक अन्य घटनाक्रम में राहुल नामक व्यक्ति को उसके परिचित ने सोने का लालच देकर ठग लिया घटनाक्रम कुछ इस प्रकार है ठग ने कहा कि सीआइए स्टाफ ने करीब 19 किलो सोना पकड़ा है! इस सोने को वह एक करोड़ रुपये में दिलवा देगा! इसके लिए राहुल 40 लाख रुपये एडवांस दे दो. उसने शर्त रखी कि तीन किलो सोना उसे देना होगा. राहुल ने उसे 40 लाख रुपये दे दिए और सोना मिलने के बाद तीन किलो उसे देने की बात भी मान ली. पैसा लेने के बाद आरोपी ठग दर्पण ने सोना लेकर आने की बात कही . फिर उसने फिल्मी स्टाइल में कहा- वह सोना लेकर आ रहा था, इसी दौरान सेल टैक्स ने रेड कर दी. उसने घबराकर राहुल का नाम भी लिया है. यदि सोना छुड़वाना है और नाम निकलवाना है, तो 25 लाख रुपये देने होंगे. इस दौरान आरोपित ने किसी गगन नाम के व्यक्ति को अफसर बताते हुए राहुल की बात भी कराई थी. घबराकर उसे यह पैसा दे दिया. कुछ दिनों बाद आरोपित दर्पण ने फिर कहा कि सोना छुड़वा लिया है.अब यह सोना बिलासपुर में सीआइए स्टाफ की किसी महिला कर्मी के पास है. इसके लिए उस महिला को 20 लाख रुपये देने होंगे. बुरी तरह जाल में फंसे होने की वजह से राहुल ने फिर उसे 20 लाख रुपये दिए...! पुलिस के अनुसार आरोपी ने उससे कुल एक करोड़ 35 लाख रुपये की ठगी की है .

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...