जयपुर में 5 दिसंबर को दिनदहाड़े 3 बदमाशों ने राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को उन के घर में घुस कर उन्हें गोलियां से भून डाला. इस शूटआउट में जेल में बंद बदमाश लौरेंस बिश्नोई के गैंग का हाथ होने की बात कही गई.
ह्त्या की जिम्मेदारी लौरेंस से दोस्त रोहित गोदारा ने ली है. सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को कई दिन से जान से मारने की धमकी लौरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से मिल रही थे. सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने पुलिस सुरक्षा की भी मांग की थी मगर उन्हें सुरक्षा नहीं दी गई. लौरेंस बिश्नोई इस वक्त पंजाब जेल में बंद है. पंजाब पुलिस की उस की गतिविधियों पर नजर है.
जेल में उस से कौन मिलने आता है. जेल में उस के साथ रहे कैदी जेल से छूटने के बाद किसकिस से मिल रहे हैं इस की जानकारी पुलिस रख रही थी. इसी के चलते ये इनपुट मिला था कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को मारने की योजना ये गैंग बना रहा है.
इस बाबत राजस्थान पुलिस को बताया भी गया था मगर समय रहते सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की सुरक्षा चाकचौबंद नहीं हो पाई और शूटर अपना काम कर गए.
राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद अब करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू को जान से मारने की धमकी मिली है. कथित तौर पर लौरेंस बिश्नोई के गुर्गों ने सोशल मीडिया पर ये धमकी दी है.
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा गया है कि, "तूने लौरेंस को गाली दे कर गलती कर दी. अब की तेरी बारी 'RIP IN ADVANCE'. ताऊ तुझे कब उठा लेंगे, पता ही नही चलेगा."