हमारा देश बाबा, पुजारी, तांत्रिक, हीलर, ओझा, फकीर, मौलवी और सत्संग व योगा की आड़ में कृपा बरसाने वालों के भरोसे चल रहा है. कोई समोसे की चटनी से चमत्कार का चूरन खिला रहा है तो कोई स्वदेसी का राग अलाप कर बनियागीरी कर रहा है. हालांकि इनसे भी ज्यादा खतरनाक ये बाबा, पुरोहित और तांत्रिक हैं जो हीलर/दुःख-दर्द निवारक का चोला पहनते हैं और अन्धविश्वासी लोगों की हर समस्या को सेक्स और रेप के जरिये दूर भगाने का स्वांग रचते हैं. जैसा कि महाराष्ट्र के ठाणे में हुआ है.
सामने सेक्स करो, बच्चा होगा
महाराष्ट्र के ठाणे में खुद को हीलर बताने वाले एक बाबा योगेश कूपेकर की करमात तो देखिये. महाराज अपने शरण में आए भक्तों को संतानोत्पत्ति के नाम पर अश्लीलता की तमाम हदें पार करने के लिए जब तब उकसाते रहते थे. ऐसे में जब एक शादीशुदा और अन्धविश्वासी जोड़ा इनके पास निसंतान होने का दुःख लेकर आया तो उन्होंने 10,000 रुपये के पैकेज में बच्चा देने का वादा किया. हालांकि पैसा लेने के बाद उस दंपत्ति को जो तरीका बताया, वह सुनकर अच्छे अच्छे को शर्म आ जाए. लेकिन बाबा ठहरा बेशर्म. सो उसने फरमान सुनाया कि अगर अगर वे उसके सामने सेक्स करेंगे तो उन्हें संतान प्राप्त होगी. और इसके पीछे लौजिक यह दिया कि महिला के शरीर में कुछ समस्या है. जब वे उसके सामने सेक्स करेंगे तो वह उस कमी को पकड़ लेगा और उसके इलाज के बाद महिला गर्भवती हो जाएगी.
जब तक उन्हें होश आता वे ठग चुके थे. हालांकि बाद में इस दम्पति ने उस तथाकथित बाबा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी. केस लम्बे समय तक चला और आखिरकार कोर्ट ने हीलर को इस मामले में दस साल की सजा सुनाई है.