कभीकभी कुछ ऐसी अजीबोगरीब घटनाएं समाज में घट जाती हैं कि सहसा यकीन ही नहीं होता कि ऐसा भी हो सकता है. तकरीबन 6 माह पहले जिस बेटी की अधजली लाश को देख कर पिता दहाड़ें मारमार कर रोने लगा था और मरा समझ कर उस का अंतिम संस्कार तक कर दिया गया था, वह अचानक सामने आई तो सभी के होश फाख्ता हो गए. इतना ही नहीं पिता की तहरीर पर पुलिस ने मामला भी दर्ज कर लिया था और ससुराल वालों को जेल में भी डाल दिया था.
अचानक लापता हो गई थी वह
यह अजीबोगरीब घटना मरका थाना के गौरी ताला गांव की है. इस गांव के रहने वाले कमलेश कुमार की शादी बहादुरपुर निवासी राजकरन यादव की बेटी सोनम से 7 मई, 2014 को हुई. नाजो में पली बिटिया की शादी पिता ने बड़ी धूमधाम से की. शादी के बाद सोनम ससुराल आ गई. पर जैसा कि हर भारतीय घर में होता है, सोनम से ससुराल वाले कुछ ज्यादा ही उम्मीद करने लगे. पिता के घर से ससुराल आई सोनम को माहौल में ढलने में कुछ वक्त लगता, इस से पहले पति कमलेश के साथ उस की लड़ाई होने लगी. इस बीच एक बेटा भी हुआ पर लड़ाई झगड़े कम नहीं हुए. गुस्साई सोनम एक दिन ससुराल छोड़ बाहर निकल गई.
ससुराल वालों ने सोचा मायके गई होगी मगर जब मायके वालों ने भी यहां न आने की बात कही तो हड़कंप मच गया. तब पति ने स्थानीय पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी, जिस में कहा गया कि उस की पत्नी बिना बताए घर छोड़ कर चली गई है.