उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने एक प्रयोग करते हुए कोविड अस्पताल के बाहर मेन गेट पर LED स्क्रीन लगाई गई है. जिसमें मरीजों के परिजन यह देख पाएंगे कि उनको को क्या क्या सुविधाएं मिल रही हैं और उनका इलाज कैसे हो रहा है.
इसके अलावा कंट्रोल यूनिट के पास लगे माइक से अपने मरीजों से बात भी कर सकेंगे. डॉक्टरों से अपने मरीज के सेहत की अपडेट भी ले पाएंगे. इससे मरीज और उनके साथ आए लोग दोनों संतुष्ट रहेंगे.
जिला अस्पताल में बने कोविड वार्ड में वर्तमान में 71 मरीज भर्ती हैं. जिनमें चार की हालत गंभीर है. इन मरीजों के इलाज और निगरानी के लिए डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टॉफ की ड्यूटी लगाई गई है.
दरअसल, कोविड वार्ड में मेडिकल स्टॉफ के अलावा किसी का प्रवेश वर्जित है. ऐसे में तीमारदार अपने अपने मरीजों का हाल जानने के लिए परेशान रहते हैं. जिला प्रशासन के पास भी बदइंतजामी की शिकायतें पहुंच रही थीं.
इन सभी समस्याओं का हल डीएम देवरिया आशुतोष निरंजन ने एक नवाचार करते हुए ढूंढ निकाला. उन्होंने कोविड अस्पताल देवरिया का निरीक्षण किया, जहां CCTV के माध्यम से कंट्रोल रूम से मानिटरिंग और दोनों तरफ से संवाद की व्यवस्था का संचालन कराया.
डीएम ने बढ़ाया था स्वास्थ कर्मियों का हौसला
इस दौरान उन्होंने अस्पताल कर्मियों का हौसला बढ़ाया. कहा कि सभी पर विश्वास कर ही यह व्यवस्था शुरु की गई है. इसे तोड़ना नहीं है. अस्पताल के बाहर लगी LED स्क्रीन के माध्यम से 250 बेड के कोविड अस्पताल में होने वाली पूरी गतिविधि का live प्रसारण होगा. अब मरीजों के परिजन संतुष्ट और आश्वस्त हैं.