हाल ही में हम ने फिल्म ऐक्टर्स और राजनेताओं के डीपफेक फोटो-वीडियो देखे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मंच पर डांस करते देख कर लोग आश्चर्य में पड़ गए. बाद में पता चला कि डीपफेक के जरिए प्रधानमंत्री के फेस का इस्तेमाल हुआ. मगर अब डीपफेक मामला बहुत आगे बढ़ चुका है. हौंगकौंग की एक मल्टीनेशनल कंपनी को डीपफेक की वजह से करोड़ों का नुकसान उठाना पड़ा है. साइबर क्रिमिनल्स ने ऐसा जाल बिछाया कि एक बहुराष्ट्रीय कंपनी के कर्मचारियों को भनक तक नहीं लगी और कंपनी ने 200 करोड़ रुपए क्रिमिनल्स के बताए 5 अलगअलग बैंकों में ट्रांसफर कर दिए.

मजे की बात यह है कि डीपफेक से धोखाधड़ी करने के लिए साइबर क्रिमिनल्स ने बाकायदा ज़ूम मीटिंग की. इस मीटिंग में कई क्रिमिनल्स बैठे थे जिन के चेहरों पर डीपफेक के जरिए असली अधिकारियों के चेहरे लगे थे. यहां तक कि कंपनी के चीफ फाइनैंशियल औफिसर को भी क्लोन कर के डीपफेक वर्जन तैयार किया गया था. इन सब ने कंपनी के एक अधिकारी को धोखे में रख कर वीडियो कौन्फ्रैंस की और उस से हौंगकौंग के 5 अलगअलग बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर करने को कहा. अपने सीएफओ के आदेश का पालन करते हुए उस अधिकारी ने सारे पैसे ट्रांसफर कर दिए.

कुछ समय पहले तक दुनियाभर में आर्टिफिशियल इंटैलिजैंस को ले कर लोगों में काफी उत्सुकता और उत्साह था. कहा जा रहा था कि इस से मनुष्य को काम करने में बहुत आसानी हो जाएगी. घंटों के काम चुटकी बजाते हो जाएंगे. मगर अब इस तकनीक से लोगों में डर बढ़ता जा रहा है. आप के फोन पर आप को किसी अपने की आवाज सुनाई दे जो आप से कहे कि वह परेशानी में है, तुरंत पैसे चाहिए तो आप बिना देर किए पैसे भेज देंगे. बाद में पता चले कि उस रिश्तेदार ने तो आप को फोन ही नहीं किया. उस की आवाज में बात कर के किसी ने आप को ठग लिया. या फिर वीडियो कौल पर किसी महिला को उस का कोई जानने वाला, आप का प्रेमी, पति या कोई रिश्तेदार नजर आए और उस को कहीं मिलने के लिए बुलाए तो वह अवश्य वहां चली जाएगी. लेकिन हो सकता है कि अनजान जगह बुला कर उस को लूट लिया जाए, उस की हत्या कर दी जाए, उस का रेप हो जाए, क्योंकि जो तसवीर उस ने वीडियो पर देखी और जिस पर भरोसा कर के वह मिलने गई वह तो क्रिमिनल द्वारा डीपफेक के जरिए बनाई गई थी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...