कोरोना का फैलाव भारत में तेजी फ़ैल रहा है, स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बताया गया कि बुधवार (29 अप्रैल 2020 ) को  शाम 05बजे तक ,  कुल संक्रमित मरीजों कि संख्या कुल 31 हजार 332 पहुंच चुका है, वही 7 हजार 696 लोगो को इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके है वही अभी तक 1 हजार 7 लोगो का मौत हो चूका है. अभी देश में 22 हजार 629 एक्टिव केस हैं . फिर भी आश्वस्त नहीं हुआ जा सकता, क्योंकि विशेषज्ञ डाक्टरों का मानना है लॉक डाउन- 2 का आखिरी सप्ताह सरकार के लिए काफी अहम है . इसलिए केंद्र सरकार ने सभी को कोरोना वायरस से मिल कर लड़ने को कह रही है. सख्ती से लॉकडाउन -2 का पालन करने को कह रही है, लेकिन अब भी कुछ लोग है कि जो इस भयावह स्थिति को समझने को तैयार ही नहीं है. भारत के कई राज्य इसे से बेहद प्रभावित है तो कई राज्यों में यह संक्रमण ना के बराबर है, कही संक्रमण का फैलाव तेजी से हो रहा है तो कही रुका हुआ है तो आइये एक नजर डालते है   बुधवार (29 अप्रैल 2020 ) तक भारत के किस इलाके का क्या हाल है.

* महाराष्ट्र और गुजरात में कोरोना के सबसे अधिक मामले :- महाराष्ट्र कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित है. यहां अब तक 9318 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 400 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1388 लोग ठीक हो चुके हैं. महाराष्ट्र के बाद गुजरात कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित है. यहां अब तक 3744 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 181 लोगों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें-#lockdown: कोरोना से ज़्यादा क्वारंटाइन का डर

* पिछले 24 घंटों में कोरोना से सर्वाधिक मौतें :- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1813 नए मामले सामने आए हैं और 71 लोगों की मौत हुई है. 24 घंटों के अंदर हुई मौतों में अब तक का ये देश में सर्वाधिक आंकड़ा है. मंगलवार की तुलना में बुधवार को कोरोना के नए मामलों में भी बढ़ोत्तरी हुई है. पूरे देश में कोरोना से एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और यह संख्या अब 1008 हो गई है.

* 24.5% के दर से लोगो ठीक हो रहे हैं  :-  देश में कुल पुष्ट मामलों की संख्या 31,332 है. इसमें अब तक कुल 7,695 लोगों को उपचारित किया जा चुका है. ठीक होने के दर में लगातार बढ़ोतरी दर्ज किया जा रहा है, अभी कुल आरोग्य प्राप्ति दर 24.5% तक हो गया है.

ये भी पढें: #lockdown: नए रूप में कबूतरबाजी

* 80 जिलों में वायरस का कोई नया मामला नहीं :- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बताया  कि पिछले सात दिन में देश के 80 जिलों में कोरोना वायरस का कोई नया मामला सामने नहीं आया है और पिछले 14 दिन में 47 जिलों में संक्रमण के किसी नए मामले की पुष्टि नहीं हुई है. तीन सौ से अधिक जिलों में अभी तक संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया है . इसके अलावा पिछले 21 दिन में 39 जिलों में एक भी मामला सामने नहीं आया है और पिछले 28 दिन में 17 जिलों में कोई मामला सामने नहीं आया.  जिन 129 जिलों में कोविड-19 के अधिक मामले सामने आए हैं उन्हें ‘हॉटस्पॉट’ घोषित कर दिया गया है .

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...