योगी आदित्यानाथ ने कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार हर जरुरतमंद इंसान का सपना पूरा करेगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ लखनऊ में शहरी आवास योजना अन्तर्गत योजना के तहत लखनऊ के अवध बिहार योजना में शहरी गरीबों के लिए ‘लाइट हाउस प्रोजेक्ट्स’ के शिलान्यास कार्यक्रम में मौजूद थें.
मुख्यमंत्री ने कहा शहर में अब तक 17 लाख 58 हजार गरीबों का अपना घर होने का सपना सकार हुआ है. इसमें करीब 10.58 लाख आवास निर्णमानधीन है. जबकी शेष पूर्ण हो चुके हैं. हमारा यह क्रम सतत जारी रहेगा.
सीएम योगी ने अपनी बातों को बढ़ाते हुए कहा कि भविष्य कि जरुरतों को देखते हुए प्रधानमंत्री द्धारा आज नवीनतम तकनीक द्वारा लाइट हाउस प्रोजेक्ट्स का आधारशिला रखा गया है. इसका निर्माण नई तकनीक को ध्यान में रखते हुए किया गया है.
ये भी पढ़ें- यूपी सरकार का सख्त निर्देश: गाड़ियों पर जाति और धर्म लिखने पर कटेगा चलान, देना पड़ेगा जुर्माना
आगे उन्होंने कहा कि यह सौभाग्य कि बात है कि नवीनतम तकनीक की मांग को देखते हुए उत्तर प्रदेश में भी इस निर्माण कार्य कि योजना को रखा गया. प्रधानमंत्री जी कि प्रेरणा से सबके सपने सकार होगें सबका अपना घर होगा.
यही नहीं उत्तर प्रदेश को सर्वश्रेष्ठ योजना का पुरस्कार भी दिया गया है. यहीं नहीं उत्तर प्रदेश के मिरजापुर नगर पालिका को देश का सर्वश्रेष्ठ नगर पालिका का पुरस्कार दिया गया है.
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा….
प्रधानमंत्री ने देश के 6 राज्यों में ग्लोबल हाउसिंग टेक्नोलॉजी चैलेंज इंडिया के तहत हल्के मकान से जुड़ी परियोजना पर शुक्रवार को आधारशिला रखी.
एलएचपी का राष्ट्रीय स्तर पर उत्तर प्रदेश का चयन राष्ट्रीय स्तर पर किया गया है. इसके तहत राजधानी में 01 करोड़ की लागत से लाइट प्रोजेक्ट्स पर काम किया जाएगा.