आज इस आधुनिक दौर में समाज कल्याण के कामों को करते हुए एक अच्छा-खासा करियर बनाया जा सकता है. इस क्षेत्र से जुड़ कर आप समाज की सेवा करते हुए  पैसा कमाते हैं. कभी समाज सेवा का कार्य निस्वार्थ और बिना किसी लाभ के किया जाता था, लेकिन बदलते समय और सामाजिक जरूरतों ने आज इसे बकायदा एक प्रोफेशन बना दिया है.  यह क्षेत्र आज एक विशिष्ट प्रोफेशन का रूप ले लिया है. यही कारण है कि हर उम्र और सामाजिक वर्गो से संबंधित लोग इससे जुड़ रहे हैं . तो आइए सोशल वर्क में  जुडी सभी बातों से  आपको अवगत कराते  हैं -

अगर आपके अन्दर सामाजिक न्याय, समाज के उपेक्षित वर्ग को मुख्यधारा में शामिल करने, दलित, वंचित लोगों के जीवन स्तर में उत्थान के प्रयास करने तथा समाज के प्रत्येक वर्ग के लोगों को उनकी क्षमताओं के अनुसार विकसित होने के लिए मार्ग प्रशस्त करने की इच्छा है, तो यह क्षेत्र  आपके करियर के लिए उतम है. इस क्षेत्र से जुड़ कर कोई भी व्यक्ति सामाजिक कार्य करता है,  समाज निर्माण के साथ  अपने सुनहरे कल का निर्माण करते हुए आत्मसंतुष्टि  महसूस करता है .

समय के साथ सोशल वर्क का विस्तार तेजी से हो रहा है, इस क्षेत्र में भी अब अन्य क्षेत्रो के तरह  ट्रेंड लोगों की जरूरत पड़ने लगी है. इसी कारणवश अब तमाम तरह के ट्रेनिंग कोर्स और पाठ्यक्रम अस्तित्व में आ गए हैं. ये सभी कोर्स समाज से जुड़ी बुनियादी बातों पर बारीकी से प्रकाश डालते हुए, सामाजिक  कार्यो के लिए एक सही मापदंड के अनुसार उच्च योग्यता वाले व्यक्ति का निर्माण करता है. जो आगे चल कर सभी सामाजिक कार्यो को बखूबी अंजाम दे सके. आज तमाम विश्वविद्यालयों व संस्थानों में समाज कार्य को एक पाठ्यक्रम के रूप में पढ़ाया जा रहा है. इस पाठ्यक्रम को करने के बाद असहायों की सेवा और करियर का मेवा दोनों ही अभ्यर्थियों को एक साथ मिल जाते हैं. अगर वर्तमान परिप्रेक्ष्य में देखा जाए , तो यह एक ऐसा पाठ्यक्रम है ,  जिसे करने के बाद आप भविष्य निर्माण के साथ-साथ आत्मसंतुष्टि भी पा सकते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...