दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल में बीएसपी के पूर्व सांसद के बेटे की दबंगई का वीडियो मंगलवार को वायरल हुआ तो हंगामा मच गया. लखनऊ के रहने वाले आशीष पांडेयवीडियो में पिस्टल लहराते हुए एक कपल को धमकाते नजर आ रहे हैं. आशीष का जिस युवक से झगड़ा हुआ, वह दिल्ली के पूर्व कांग्रेसी विधायक करन सिंह के बेटे गौरव हैं. मामले के तूल पकड़ने पर पुलिस ने केस दर्ज करके आशीष की गिरफ्तारी के लिए लखनऊ समेत कई जगह छापे मारे. उन्हें विदेश भागने से रोकने के लिए इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर लुकआउट सर्कुलर भी जारी कर दिया गया है.

वारदात साउथ-वेस्ट दिल्ली के आरके पुरम इलाके में 13-14 अक्टूबर को तड़के करीब 3:40 बजे हयात रीजेंसी के पोर्च में हुई. डीसीपी देवेंद्र आर्य ने बताया कि अभी तक की जांच से पता लगा है कि आशीष अपनी तीन महिला दोस्तों के साथ होटल में आए थे. बताते हैं कि इन युवतियों में एक दुबई की, एक उज्बेकिस्तान की और एक रूस की थी. यहां इन्होंने पार्टी की, उसी दौरान एक दूसरे ग्रुप से इनकी कहासुनी हो गई. सिक्युरिटी स्टाफ ने पुलिस को बताया कि पोर्च में झगड़ा हुआ तो आशीष ने बीएमडब्लू कार से पिस्टल निकालकर लहराते हुए कपल को गालियां दीं, डराने की कोशिश की. उनके एक साथी ने उन्हें काबू किया और कार में लेकर गए.

लेडीज टॉयलेट के अंदर से शुरू हुआ था दोनों में झगड़ा

आशीष और गौरव के बीच झगड़ा लेडीज टॉयलेट से शुरू हुआ था, ऐसा बताया जा रहा है. गौरव की दोस्त तबीयत खराब होने पर टॉयलेट गई थी. गौरव मदद करने अंदर चले गए तो आशीष की तीन महिला दोस्तों ने आपत्ति की. शोरगुल सुन बाहर खड़े आशीष अंदर गए तो गौरव से बहस हो गई. बाद में पोर्च में आकर आशीष ने कार से पिस्टल निकालकर गौरव को धमकाया. इसका विडियो आशीष की गाड़ी में बैठी एक युवती ने बना लिया, जो वायरल हो गया.

राजनीतिक दलों ने बनाया मुद्दा, छिड़ी जुबानी जंग

इस घटना के बाद आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा और जवाब मांगा. कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने भी कानून-व्यवस्था की स्थिति पर चिंता जताई. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि मामले की उचित जांच की जानी चाहिए. इसके बाद गृह राज्यमंत्री किरण रिजीजू ने ट्वीट करके कहा कि इस घटना पर दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. सख्त और उचित कार्रवाई की जाएगी.

बाहुबली परिवार और हथियारों का शौक

दबंगई के आरोपी आशीष पांडेय के पिता राकेश पांडेय बीएसपी से सांसद रहे हैं. उनके भाई ऋतेश पांडेय यूपी से BSP विधायक हैं.

आशीष पूर्व बाहुबली विधायक पवन पांडेय के भतीजे हैं. दूसरे चाचा कृष्ण कुमार पांडेय सुल्तानपुर के इसौली से बीएसपी से चुनाव लड़ चुके है.

पांडेय भाइयों का यूपी के कई जिलों में रियल स्टेट, शराब और खनन का कारोबार है. आशीष को लग्जरी गाड़ियों और हथियारों का शौक रहा है.

इनके दोनों चाचा का आंबेडकर जिले में लंबा आपराधिक इतिहास है. हालांकि आशीष के परिवार पर कोई आपराधिक केस नहीं है.

हथियार लेकर लग्जरी गाड़ियां दौड़ाने का शौक रहा है आशीष को

लग्जरी गाड़ियों से हथियार लेकर चलना आशीष का मुख्य शौक रहा है. बताया जाता है कि कुछ दिनों पहले लखनऊ में देर रात पार्टी से लौट रहे आशीष ने हाई स्पीड गाड़ी दौड़ाई, लेकिन वह संभाल नहीं सका और डिवाइडर से टकरा कर गाड़ी का एक्सिडेंट हो गया था. हालांकि उसे मामूली चोटें आईं.

आशीष पांडेय के परिवार पर कोई आपराधिक केस नहीं है, लेकिन दोनों चाचाओं पर दर्जनों आपराधिक केस दर्ज हैं. पांडेय भाइयों का यूपी के कई जिलों में रियल स्टेट, शराब और खनन का कारोबार है. देहरादून से शुरुआती पढ़ाई के बाद आशीष विदेश पढ़ने चला गया. पढ़ाई खत्म करने के बाद बिजनेस की तरफ झुकाव देखकर आशीष के पिता राकेश पांडेय ने शहर के फैज़ाबाद रोड पर फैक्ट्री लगवा दी, लेकिन वह नहीं चली. इसके बाद आशीष ने ठेकेदारी शुरू कर दी और लखनऊ शिफ्ट हो गया. यहां रियल स्टेट और शराब के साथ खनन का काम शुरू कर दिया. फिर उसने दोनों हाथों से दौलत बटोरी. स्थानीय लोगों के मुताबिक, आशीष आंबेडकर नगर भाई व पिता के चुनाव लड़ने पर या फिर किसी पारिवारिक कार्यक्रम में ही आते थे.

आशीष के पैतृक आवास महमदपुर व उसके शहर के रघुराजीपुरम में सन्नाटा पसरा रहा. कोई भी घटना के बारे में कुछ बोलने को तैयार नहीं था. आशीष के भाई जलालपुर से बीएसपी विधायक व उनके पिता पूर्व एमपी राकेश पांडेय देर शाम तक मीडिया के सामने नहीं आए.

पिता एमपी थे, भाई है बीएसपी से विधायक

आशीष उर्फ सुड्डू पांडेय का परिवार राजनीतिक रसूखों वाला है. आशीष के पिता राकेश पांडेय जलालपुर से पहली बार सपा से विधायक चुने गए. लेकिन बाद में उन्होंने बीएसपी का दामन थाम लिया और बीएसपी से अकबरपुर लोकसभा से एमपी बने. राजनीतिक रसूख हासिल करने के बाद राकेश पांडेय ने बड़े बेटे रितेश पांडेय को राजनीति में उतारा और 2017 के विधानसभा चुनाव में जलालपुर सीट से बीएसपी से विधायक बनवा दिया.

रियल स्टेट, शराब और खनन का कारोबार

आशीष और उसके परिवार का बिजनेस में जिले में काफी नाम है. यूपी के कई जिलों में इनके शराब, रियल स्टेट और खनन का काम है. बताया जाता है कि बड़े कामों के अलावा इनका परिवार पीडब्ल्यूडी से लेकर कई अन्य कामों को सूर्या कंस्ट्रक्शन के नाम से करता है.

दोनों चाचाओं का है आपराधिक इतिहास

सूर्या कंस्ट्रक्शन फर्म से ठेकेदारी करने वाले आशीष के दोनों चाचाओं का आपराधिक इतिहास है. पवन पांडेय की गिनती बाहुबली नेताओं में की जाती है, कई आपराधिक केस भी दर्ज हैं. दूसरे चाचा कृष्ण कुमार पांडेय इसौली से बीएसपी से चुनाव लड़े थे, लेकिन हार गए. इन पर भी आधा दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं. आशीष के पास एक लाइसेंसी पिस्टल और एक बंदूक है.

BSP Leader's Son Waves Gun Abuses Woman At 5 star hotel

होटल स्टाफ ने सहमे गौरव और उनकी दोस्त की सुरक्षा के लिए कुछ नहीं किया

धमकी देने वाला विडियो अगर वायरल ना होता तो शायद इस मामले को दबा दिया जाता. क्योंकि एफआईआर में दर्ज होटल के असिस्टेंट सिक्यॉरिटी मैनेजर ने जो बयान दिया है, उसमें उसने साफ लिखा है कि हमें इस घटना के बारे में पूरी जानकारी थी, लेकिन हमने इसके बारे में पुलिस या अन्य किसी को नहीं बताया. इसका विडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो आरके पुरम थाना पुलिस ने होटल जाकर पूछताछ की. फिर होटल के असिस्टेंट सिक्यॉरिटी मैनेजर की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई.

मामले का पर्दाफाश होने के बाद जब मीडिया ने इस होटल की विजिट की तो यहां सबसे पहले मीडिया के जाने पर रोक लगाई गई. होटल के सिक्यॉरिटी स्टाफ से जब इस बारे में जानकारी लेनी चाही तो अधिकतर ने बताया कि वह तो उस दिन छुट्टी पर थे, किसी ने कहा कि उसकी ड्यूटी तो दिन में रहती है तो किसी ने कहा कि हमने तो ऐसी कोई घटना नहीं सुनी.

लेकिन एक स्टाफ ने बताया कि भाईसाहब, यह फाइव स्टार होटल है. यहां तो बड़े लोग ही आते हैं. होटलों में इस तरह की घटनाएं होना एकदम आम बात है. होटल वाले कभी इस तरह की छोटी-मोटी घटनाओं की शिकायतें नहीं करते, क्योंकि उन्हें अपने कस्टमर्स की प्राइवेसी और होटल की इमेज भी देखनी होती है. अगर आए दिन किसी होटल का मामला सुर्खियों में रहने लगे तो आप ही बताओ कि क्या आप भी वहां जाना पसंद करेंगे.

दूसरी ओर, होटल की ओर से स्पष्टीकरण देकर कहा गया है कि वह देश और दुनिया में अपने होटलों के कस्टमर्स की सुरक्षा को लेकर बहुत गंभीर रहता है. इस मामले में भी वे पुलिस को पूरा सहयोग करेंगे. लेकिन वायरल विडियो में यह साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह से एक शख्स हाथ में पिस्टल लेकर एक महिला-पुरुष को धमका रहा है और होटल का सिक्यॉरिटी स्टाफ कुछ नहीं कर रहा है.

पहले यहां एक महिला सिक्यॉरिटी गार्ड समेत चार सुरक्षाकर्मी नजर आते हैं, फिर इनकी संख्या बढ़कर पांच हो जाती है. लेकिन इनमें से कोई भी सुरक्षाकर्मी हाथ में पिस्टल लिए आशीष पांडेय को समझाने या रोकने की कोशिश करता नजर नहीं आ रहा है. यहां तक की एक सिक्यॉरिटी गार्ड तो मौके से ही साइड होता नजर आ रहा है. ऐसे में आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं कि यहां कस्टमर्स की सुरक्षा किस स्तर की है.

होटल के अंदर जा रही गाड़ियों की जांच भी हमने देखी. यह केवल लीपापोती ही नजर आई. होटल के अंदर जाने वाली गाड़ियों की डिकी को खुलवाकर देखा जा रहा था. लेकिन गाड़ियों के अंदर क्या रखा था क्या नहीं, इसकी कोई जांच नहीं कर रहा था. जांच करने वाले कार के नीचे कुछ संदिग्ध चीज ना लगी हो, इसकी छड़ी लगे शीशे से जांच करते हैं. लेकिन यह भी बस दिखावा मात्र ही लग रहा था. हां, मीडिया को अंदर जाने से जरूर रोका जा रहा था.

टौयलेट से पोर्च तक की कहानी

फाइव स्टार होटल हयात रीजेंसी के पोर्च में आशीष पांडेय द्वारा कार से पिस्टल निकालकर एक आदमी और उनकी महिला दोस्त को डराने की शुरुआत असल में होटल के अंदर के एक लेडीज बाथरूम से हुई बताई गई है. वायरल विडियो में आशीष जिस लड़के को हाथ में पिस्टल लेकर डरा रहा है, असल में उनकी महिला दोस्त की होटल के अंदर पार्टी के दौरान अचानक तबीयत खराब हो गई थी. इस वजह से वह बाथरूम में गईं. उनके पीछे-पीछे गौरव भी गया, लेकिन वह लेडीज बाथरूम के बाहर ही खड़ा हो गया. लेकिन जब अंदर से उनकी महिला दोस्त के उलटी करने की जोर-जोर की आवाजें बाहर आ रहीं थीं, तब वह उनकी मदद करने के लिए लेडीज बाथरूम के अंदर चले गए.

बताया जाता है कि इसी दौरान आरोपी आशीष की तीन महिला दोस्त उसी लेडीज बाथरूम में आईं. वहां उन्होंने लेडीज बाथरूम में गौरव को देखा तो सब हक्की-बक्की रह गईं. तीनों महिलाओं और गौरव के बीच कहासुनी शुरू हो गई, जिसकी तेज आवाज बाथरूम के बाहर तक भी आ रही थी. उस दौरान लेडीज बाथरूम के बाहर आशीष पांडेय भी खड़ा था. उसने अपनी विदेशी मेहमान महिला दोस्तों के साथ बदतमीजी होने की आवाज सुनी तो वह भी लेडीज बाथरूम के अंदर चला गया. पता लगा है कि वहां दोनों ग्रुप में तीखी बहस हुई. इसके बाद किसी तरह से मामला शांत हुआ और आशीष अपनी तीनों विदेशी महिला दोस्तों के साथ होटल के बाहर पोर्च में आ गया. यहां आशीष ने होटल की पार्किंग में खड़ी अपनी बीएमडब्ल्यू कार को मंगाया. पुलिस का कहना है कि कार के अंदर उसकी पिस्टल रखी थी.

इसी दौरान गौरव भी अपनी महिला दोस्त के साथ होटल के बाहर पोर्च में आ गया. उन्हें देखते ही आशीष भड़क उठा और उसने अपनी कार के अंदर रखी पिस्टल निकाल ली. इसके बाद वह एक हाथ में पिस्टल लेकर गाड़ी से उतरकर गौरव को धमकाने जा पहुंचा. वहां गौरव के साथ उनकी जो महिला दोस्त थी, उन्होंने आशीष को गौरव के साथ बदतमीजी करने से रोका और आशीष को धक्का देकर सीढ़ियों से नीचे उतरने पर मजबूर भी किया. इसी दौरान इनका साहिल नाम का दोस्त वहां आया और उसने मामले को शांत करते हुए आशीष को समझाया और उसे गाड़ी में बैठकर वहां से चले जाने की रिक्वेस्ट की. बताया जाता है कि गौरव और आशीष को इनके दोस्तों के साथ पार्टी में साहिल ने बुलाया था. साहिल ने यहां एक पार्टी ऑर्गनाइज की थी.

जब यहां से आशीष चला गया, तब फिर से गौरव अपनी महिला दोस्त को लेकर होटल के अंदर गए और यहां कैफे रेस्तरां में डिनर करने के बाद अपने-अपने घर गए. बताया जाता है कि आशीष की तीन विदेशी महिला दोस्तों में से एक दुबई की, एक उज्बेकिस्तान की और एक रूस की थीं. इनमें से दो काफी समय से दिल्ली में ही रह रही हैं. जांच में पता लगा है कि सोशल मीडिया पर जो विडियो वायरल हुआ है, असल में वह आशीष की एक महिला दोस्त ने ही बनाया था. जो उसकी गाड़ी में पीछे वाली सीट पर लेफ्ट साइड में बैठी थीं. यह विडियो कैसे वायरल हुआ, इसकी भी जांच की जा रही है. बताया जाता है कि आशीष के इस तरह से पिस्टल दिखाने से होटल में आए कुछ अन्य कस्टमर्स भी दहशत में आ गए थे.

होटल के रैंप पर क्या हुआ…

आशीष : गन लेकर लड़का-लड़की के पास जाते हैं…बताऊं तेरे को.

आशीष की दोस्त : F***…लड़की को गालियां देती हैं.

आशीष का दोस्त (साहिल) : (बीचबचाव करते हुए)..भाई चल.

आशीष : अपनी मां की कसम खाकर बोल रहा हूं…मिलेगा तो बताऊंगा.

आशीष : लखनऊ से हूं…************ क्रांति लिख दूंगा.

आशीष के दोस्त (कार में) : गालियां..भाई गाड़ी बढ़ा यहां से निकलो.

आशीष : तू ******** कल मिल मेरे को..तेरे को बताता हूं.

आशीष की दोस्त : F***…ट्रांसेक्शुअल (लड़के को बोलती हुईं).

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...